scriptसमर्थन मूल्य की खरीदी स्थगित होने से किसान चिंतित | Farmers worried about postponement of support price | Patrika News
डबरा

समर्थन मूल्य की खरीदी स्थगित होने से किसान चिंतित

डबरा विकासखंड में इस बार 46000 हेक्टेयर रकबे में गेहूं की फ सल पैदा की गई है,

डबराApr 07, 2020 / 09:14 pm

rishi jaiswal

समर्थन मूल्य की खरीदी स्थगित होने से किसान चिंतित

समर्थन मूल्य की खरीदी स्थगित होने से किसान चिंतित

डबरा. कोरोना वायरस के चलते इस बार प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य की खऱीदी स्थगित कर दी है। ऐसे में किसानों के सामने गेहूं की फ सल बेचने का संकट खड़ा होगा है।

डबरा विकासखंड में इस बार 46000 हेक्टेयर रकबे में गेहूं की फ सल पैदा की गई है,
लेकिन लॉकडाउन के चलते समर्थन मूल्य की खऱीदी स्थगित कर दी है। इससे किसानों के सामने फसल बेचने की समस्या खड़ी हो गई है। इन दिनों फ सल की कटाई शुरू हो गई है, लेकिन छोटे किसानों के सामने फसल रखने का संकट खड़ा हो गया। है।

व्यापारी करेंगे मनमानी

किसानों के अनुसार जब भी मंडी खुलेगी तो पूरे विकासखंड के किसान फसल लेकर पहुंचेंगे। हर किसान पहले फसल बेचना चाहेगा। ऐसे हालात में मंडी में व्यापारी मनमानी कर औने-पौने दामों में फ सल खरीदेंगे, जिससे किसानों को नुकसान होगा, क्योंकि समर्थन मूल्य पर खरीदी न होने के कारण किसानों के पास विकल्प नहीं होगा।
ये बोले किसान


छोटी अकबई के किसान गुरुनाम सिंह के अनुसार मंडी बंद होने से परेशानी हो रही है। फ सल कटना शुरू हो गई, लेकिन इसे रखने की समस्या है।

इसी तरह सलैया के किसान मचल सिंह का कहना है कि कटाई के दौरान कंबाइन हार्वेस्टर वालों को नकद पैसा देना पड़ता है, जबकि फसल नहीं बिकने से आर्थिक संकट पैदा होगा। मंडी में एक साथ किसान पहुंचेंगे तो फ सल बेचने में कई दिन लग जाएंगे। साथ ही व्यापारी भी मनमानी करेंगे।

Home / Dabra / समर्थन मूल्य की खरीदी स्थगित होने से किसान चिंतित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो