scriptएसडीएम को देख स्टार्ट टै्रक्टर छोडकऱ भागा | Looking at SDM ran away from start tractor | Patrika News
डबरा

एसडीएम को देख स्टार्ट टै्रक्टर छोडकऱ भागा

प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई में चार वाहन अवैध परिवहन करते पकड़े
 

डबराOct 11, 2019 / 05:44 pm

संजय तोमर

Looking at SDM ran away from start tractor, news in hindi, mp news, dabra news

एसडीएम को देख स्टार्ट टै्रक्टर छोडकऱ भागा

डबरा. अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन व पुलिस की सारी कोशिश बेकार साबित हो रही हैं। अवैध खनन करने वाले बेखौफ होकर रेत व गिट्टी ला रहे हैं। बुधवार को देर रात्रि प्र्शासन की टीम ने बिलौआ में नाका लगाकर खनिज का परिवहन कर रहे वाहनों को रोका जिसमें गिट्टी से भरे चार वाहन अवैध परिवहन करते पकड़े गए।
एसडीएम राघवेन्द्र पांडेय, नायब तहसीलदार आनंद गोस्वामी और खनिज निरीक्षक दीपक सक्सेना अचानक बिलौआ पहंचे। इस दौरान वाहन एवं एक अन्य वाहन को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। एक अन्य वाहन को रोका उसकी रॉयल्टी चैक की गई तो उक्त वाहन दतिया से रसीद काटकर बिलौआ होते हुए गोरखपुर उत्तर प्रदेश खनिज का परिवहन होता मिला। जिसे जब्त किया गया। इसी प्रकार एक अन्य वाहन दिनारा से रायॅल्टी कटवाकर बिलौआ होते हुए गोरखपुर जा रहा था ।जब्ती की कार्रवाई कर दोनो वाहनों को बिलौआ थाने में खड़ा करा दिया है।
चालूू ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला चालक

बायपास सहराई से अर्रू तिराहे तक टै्रक्टर की रॉयल्टी चेक की गई। जांच में ट्रैक्टर चालक के पास कोई रायल्टी संबंधी दस्तावेज नही मिले। कार्रवाई के दौरान खेरीनटवा निवेरा रोड से एक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 07 एए 6597 को पकड़ा जो रेत का अवैध परिवहन करता मिला। ट्रैक्टर चालक राजस्व अमले को देखकर ट्रैक्टर चालू छोडकऱ खेतों में भाग निकला। चालू ट्रैक्टर चलता हुआ आगे बिजली के पोल से टकरा गया। जिससे पोल पर लगे विद्युत तार में स्पार्किंग हुई। इस संबंध में विद्युत कंपनी को अवगत कराया गया।

Home / Dabra / एसडीएम को देख स्टार्ट टै्रक्टर छोडकऱ भागा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो