डबरा

mp news: प्रेमिका के साथ रात गुजारकर सुबह भाग गया प्रेमी, मच गई चीख पुकार

करीब 4 साल से चल रहा था लव अफेयर, प्रेमी के भागने के बाद प्रेमिका ने फांसी लगाने की कोशिश की, रो-रोकर पुलिस को बताई आपबीती..

डबराMay 04, 2024 / 02:46 pm

Shailendra Sharma

रात में प्रेमिका प्रेमी (boyfriend-grilfriend) के घर पहुंची जहां रातभर प्रेमी के साथ रही लेकिन जैसे ही सुबह हुई तो प्रेमी (lover) गायब था। पास में प्रेमी को न पाकर प्रेमिका बेचैन हो गई और प्रेमी के ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश (suicide attempt) की। ये तो गनीमत रही की उसकी जान बच गई। प्रेमी-प्रेमिका के बीच 4 साल से लव अफेयर चल रहा था।

रात गुजारकर सुबह प्रेमी फरार


मामला डबरा का है यहां बुजुर्ग रोड पर रहने वाले आशीष गुप्ता का प्रेम प्रसंग 4 साल से दतिया की रहने वाली महिला निशा (बदला हुआ नाम) से चल रहा था। शुक्रवार की रात निशा प्रेमी आशीष के घर पहुंची और रातभर दोनों एक साथ रहे लेकिन शनिवार की सुबह जब प्रेमिका निशा की नींद खुली तो आशीष कमरे में नहीं था उसने घर में मौजूद आशीष के परिजन से पूछा तो पता चला की परिजन ने आशीष को कहीं भगा दिया है।
यह भी पढ़ें

lady doctor rape: जयपुर में भोपाल की लेडी डॉक्टर से रेप, आरोपी डॉक्टर ने दोस्त बनकर दिया धोखा


फांसी लगाने की कोशिश की


प्रेमी आशीष के भागने का पता चलते ही निशा बेचैन हो गई और घर के एक कमरे में जाकर साड़ी से फांसी लगाने की कोशिश की। निशा को फांसी लगाते देख आशीष के पिता और मां ने उसे बचाया लेकिन वह बेहोश हो गई। जिसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह निशा को होश में लाई। होश में आते ही निशा फफक फफक कर रोने लगी उसने पुलिस को बताया की आशीष और उसके बीच 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है और शादी की बात कहकर आशीष उससे कई बार संबंध बना चुका है लेकिन अब उसके परिजन ने उसे कहीं भगा दिया है। निशा का कहना है कि वो हर हाल में आशीष के साथ रहना चाहती है। फिलहाल पुलिस ने उसे कार्रवाई का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़ें

लव मैरिज के तीन साल बाद पटवारी पति ने पत्नी को मार डाला, बोरी में भरकर डैम में फेंकी लाश


Hindi News / Dabra / mp news: प्रेमिका के साथ रात गुजारकर सुबह भाग गया प्रेमी, मच गई चीख पुकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.