scriptड्रॉइंग से दिया पर्यावरण सहेजने का संदेश, पांच अगस्त को मिलेंगे पुरस्कार | Message saving message from Drawing | Patrika News
डबरा

ड्रॉइंग से दिया पर्यावरण सहेजने का संदेश, पांच अगस्त को मिलेंगे पुरस्कार

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी की ओर से राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के चौथे दिन चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तानसेन कलावीथिका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक चंबल रेंज डीपी गुप्ता उपस्थित रहे।

डबराAug 01, 2019 / 11:11 pm

Harish kushwah

Drawing competition

Drawing competition

ग्वालियर. एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी की ओर से राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के चौथे दिन गत दिवस चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तानसेन कलावीथिका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक चंबल रेंज डीपी गुप्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल ने की। आयोजन में 500 से अधिक बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। बच्चों ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। अतिथियों का स्वागत संजय क_ल, मुकेश कसाव, पंकज सोनकिया, धर्मेंद्र सारस्वत, राजेश त्रिपाठी, सुनील क_ल, सुनील गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ. शिराली रुनवाल, अरविंद रुनवाल, छवि रावत मौजूद रहीं। कार्यक्रम में किडीज कॉर्नर, डीपीएस वर्ल्ड स्कूल, रेडिएंट स्कूल, ऋ षि गालव स्कूल, मिसहिल स्कूल, सेंट पॉल, वैली ग्रीन पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ , कार्मेल कॉन्वेंट, संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। जो बच्चे विजेता बनेंगे उन्हें 5 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा। बाकी सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
ये रहे विनर

वर्ग ए में प्रथम पुरस्कार रश्मि चौहान, द्वितीय जिकर, तृतीय अक्षा खान, सांत्वना पुरस्कार सिवी जैन, श्रैयादिता सिंह, वर्ग बी में प्रथम वैष्णवी रावत, द्वितीय सुहानी पाल, तृतीय गोपाल, सांत्वना पुरस्कार सृष्टि राजपूत, संस्कृति शिवहरे, इतिक्षा भाऊसार, नैनिका भाऊसार, वत्सला जैन, तान्या कोरको, सान्या जैन, चित्राशी वाल्वे, स्नेहा राठौर, अनुष्का गुप्ता रहीं। वर्ग सी में प्रथम यशा भारद्वाज, द्वितीय हर्षित परिहार, तृतीय विजय वर्मा एवं सांत्वना पुरस्कार प्रियांशी कुशवाह व उपासना कुमारी रहीं।

Home / Dabra / ड्रॉइंग से दिया पर्यावरण सहेजने का संदेश, पांच अगस्त को मिलेंगे पुरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो