scriptहटा पीएम आवास में आरंभिक जांच में मिले 164 अपात्र | 164 ineligible found in preliminary investigation | Patrika News
दमोह

हटा पीएम आवास में आरंभिक जांच में मिले 164 अपात्र

एसडीएम ने टीम बनाकर करा रहे हैं भौतिक सत्यापन

दमोहOct 15, 2019 / 09:45 pm

Rajesh Kumar Pandey

164 ineligible found in preliminary investigation in the removed PM house

164 ineligible found in preliminary investigation in the removed PM house,164 ineligible found in preliminary investigation in the removed PM house,164 ineligible found in preliminary investigation in the removed PM house

दमोह. हटा नगर पालिका परिषद बीएलसी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्र जिनमें आलीशान मकान, दुकान, कार व ट्रक वालों के लाभ देने की तैयारी कर ली थी। पत्रिका द्वारा मामला उठाए जाने के बाद 314 हितग्राहियों की सूची की जांच एसडीएम द्वारा कराई गई।
जांच दल में राजस्व कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें वार्ड मोहर्रर, पटवारी व आरआइ शामिल है। जो वार्डों में सूची वार भौतिक सत्यापन कर रहे हंै। अभी तक की जांच में 164 अपात्र पाए गए हैं।
जांच के बाद बड़ा मामला सामने आने पर हटा एसडीएम राकेश मरकाम ने जांच को पारदर्शिता के दायरे में लाने के लिए वार्ड स्तर पर ही पात्र व अपात्रों की सूची का प्रकाशन कराने का निर्णय लिया है। जिसके तहत वार्डवासियों से दावा व आपत्तियां भी मंगाई जाएंगी।
यह बड़ा खुलासा इसलिए हुआ है कि राजस्व टीम ने घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन किया तो कई हितग्राही उस वार्ड में नहीं मिले, जिससे वह अपात्र हो गए। इसके अलावा दुमंजिला मकान मालिक भी अपात्र घोषित हो गए हैं। जांच दल को ऐसे आवेदक भी मिले जो हर भौतिक सुख सुविधाओं से साधन संपन्न थे, लेकिन उन्हें भी गरीबों के आवास की सुविधा का लाभ दिलाए जाने के लिए सूची में शामिल किया गया था।
एसडीएम राकेश मरकाम ने बताया कि जांच में पाए गए पात्र व अपात्रों की सूचियां वार्डों में ही चस्पा कराई जा रही हैं। इसके बाद दावे आपत्तियां बुलाई जा रही हैं। इसके बाद ही भुगतान के लिए सूची नगर परिषद हटा भेजी जाएगी। यदि अपात्रों के पास कुछ राशि चली गई है तो उनसे वसूली के निर्देश दिए जाएंगे।

Home / Damoh / हटा पीएम आवास में आरंभिक जांच में मिले 164 अपात्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो