script24 पीपीई किट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को दीं | 24 PPE kits prepared and given to Health Department | Patrika News
दमोह

24 पीपीई किट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को दीं

पहले भी तीन हजार मास्क दे चुका

दमोहApr 07, 2020 / 01:02 pm

Sanket Shrivastava

Examining sample wearing PPE kit all night

Examining sample wearing PPE kit all night

दमोह. कोरोना की जंग लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग के लिए लगातार मदद पहुंच रही है। सोमवार को शहर के वस्त्र विक्रेता संघ द्वारा 24 पीपीई किट बनाकर जिला अस्पताल के लिए समर्पित की गई।
दमोह के वस्त्र विक्रेता संघ ने भगवान महावीर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजित मोदी ने कलेक्टर तरुण राठी से चर्चा की थी। जिस पर उन्होंने किट अस्पताल में देने के लिए कहा था। जिला अस्पताल में दी गई किट बेहतरीन कपड़े से निर्मित की गई हैं। यह किट कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कारगर है। वहीं डॉक्टरों ने भी किट देखकर इसे कोरोना संक्रमण से बचाव में असरदार बताया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष देव नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा 3 हजार मास्क भी प्रदान किए जा चुके हैं। इस दौरान युवा नेता सिद्धार्थ मलैया,थोक वस्त्र विक्रेता संघ अध्यक्ष जय कुमार जैन, वरिष्ठ संरक्षक नेमचंद बजाज, उपाध्यक्ष शैलेंद्र बजाज, महामंत्री मनोज आहूजा, संगठन मंत्री प्रबोध जैन, लधाराम राम कुकरेजा, रमन खत्री अजित मोदी, सदस्य सुलभ बजाज अभिनंदन की मौजूदगी रही।

Home / Damoh / 24 पीपीई किट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को दीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो