दमोह

कुंडलपुर में 9 अप्रेल को पड़ेंगे आचार्य मुनि वीरसागर के पद, सैकड़ों मुनि दर्शन को आतुर

कुंडलपुर में 16 अप्रेल को है आचार्य पद पदारोहण कार्यक्रम, रोज 30 किमी से अधिक विहार कर रहे वीरसागर पहुंच रहे कुंडलपुर, पैर में पड़ गए छाले…

दमोहApr 08, 2024 / 12:51 pm

Sanjana Kumar

कुंडलपुर में 16 अप्रेल को होने वाले आचार्य पद पदारोहण कार्यक्रम में पहुंचने भक्तगण जितने आतुर हैं, उससे ज्यादा उत्सुकता मुनियों में देखने मिल रही हैं। अपने भावी आचार्य के दर्शन करने और मुनियों से मिलन के साथ-साथ बड़ेबाबा के दर्शन के लिए मुनियों में खासा उत्साह देखने मिल रहा हैं।

निर्यापक मुनि वीरसागर महाराज पुणे से पद विहार करते हुए कुंडलपुर की ओर बढ़ रहे हैं। वीरसागर महाराज लगातार पुणे से लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रविवार को दमोह पहुंच चुके हैं। उनकी आहार चर्या रविवार को कौरांसा यूनिवर्सिटी के चौके में हुई। जहां से भी उनका विहार हो गया। भक्त बताते है कि निर्यापक मुनि वीरसागर इतनी गर्मी में भी लगातार बिना रुके विहार कर रहे हैं, जिससे उनके पैर छालों से भरे हुए हैं ।

स्थानीय लोगों ने मुनि से एक-दो दिन दमोह में रुकने के लिए श्रीफल भी अर्पित किए, लेकिन उन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया और कुंडलपुर की ओर विहार करने की बात कही। अभी भी कुंडलपुर की दूरी 40 किलोमीटर शेष हैं। वे एक दिन में 30 किमी से अधिक विहार कर रहे हैं। सुबह और शाम दोनों समय उनका विहार चल रहा है। कुंडलपुर में 9 अप्रेल को हो रही भावी आचार्य निर्यापक समयसागर की अगवानी में वह भी शामिल रहना चाहते हैं।

अगवानी में करीब 250 मुनि, आर्यिकाओं और करीब एक लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। आचार्य विद्यासागर संघ के सभी निर्यापक कुंडलपुर पहुंच चुके हैं। वीरसागर संभावित 8 या 9 अप्रेल को पहुंचेंगे। जबकि 190 मुनि और आर्यिकाएं अब तक कुंडलपुर पहुंच चुके हैं। संघ में करीब 400 पिच्छि हैं।

– कुंडलपुर में आवास, भोजन, पानी आदि की व्यवस्थाएं कर ली हैं। दमोह, कटनी, सागर, जबलपुर, सतना के लोगों यहां रुकने नहीं मिलेगा। इन जिलों से 300 से अधिक बसें आएंगी, जो यात्रियों को वापस उसी दिन लेकर जाएंगी।

– 10 हजार से अधिक वाहनों की पार्कंग की व्यवस्था की गई है।

ज्येष्ठ निर्यापक मुनि समय सागर का विहार बांदकपुर से रविवार शाम हो गया है। मुनि का रात्रि विश्राम बांदकपुर में होगा। यहां से कुंडलपुर महज 18 किमी दूर है। इसके पहले वह बांदकपुर में 2 दिन तक रुके। 9 अप्रेल को समयसागर कुंडलपुर पहुंचने वाले हैं। जिनकी अगवानी के लिए देशभर से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है।

Home / Damoh / कुंडलपुर में 9 अप्रेल को पड़ेंगे आचार्य मुनि वीरसागर के पद, सैकड़ों मुनि दर्शन को आतुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.