दमोह

वायरल वीडियो : लॉकडाउन में ड्यूटी छोड़ दो कारों पर खतरनाक स्टंट दिखा रहा था थानेदार, हुई कार्रवाई

दमोह में पदस्थ पुलिस चौकी प्रभारी मनोज यादव ‘सिंघम’ लुक में दो कारों पर स्टंट करते दिखाई दिये। इस संकट की घड़ी में चौकी प्रभारी को फोटो शूट की पड़ी थी, जिसपर अब दमोह SP ने इनपर 5000 के अर्थदंड लगाया है।

दमोहMay 13, 2020 / 07:19 am

Faiz

वायरल वीडियो : लॉकडाउन में ड्यूटी छोड़ दो कारों पर खतरनाक स्टंट दिखा रहा था थानेदार, हुई कार्रवाई

दमोह/ इन दिनों पुलिस को लेकर आमजन के नजरिये में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। कोरोना काल के दौरान इस संकट की घड़ी जिस तरह पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलकर लोगों को संक्रमण से बचाने में जुटे हुए हैं, वो काबिल ए तारीफ है। जगह जगह से पुलिसकर्मियों की जी तोड़ सेवाएं और उनरक लोगों की सराहना की खबरें आम हो गई हैं। इसके उलट सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वीडियो दमोह जिले में पदस्थ पुलिस चौकी प्रभारी मनोज यादव का है, जिसमें वो ‘सिंघम’ लुक में दो कारों पर कड़े होकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। इस संकट की घड़ी में चौकी प्रभारी को अपने फोटो शूट की पड़ी थी, जिसपर अब दमोह पुलिस अधीक्षक ने इनपर पांच हजार के अर्थदंड लगाया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 18 मई से लगने जा रहा है लॉकडाउन 4, इन व्यवस्थाओं के साथ मिलेगी ढील


संकट की घड़ी में दो चलती कारों पर चढ़कर फोटोशूट करा रहे थे चौकी प्रभारी

//www.dailymotion.com/embed/video/x7tve2v?autoplay=1?feature=oembed

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दमोह के बटियागढ़ थाने की नरसिंहगढ़ चौकी के प्रभारी मनोज यादव दो कारों की छत पर खड़े होक स्टंट करते हुए दिखाई रहे हैं। बिना नंबर की कारों पर यह स्टंट किसी खेत या ग्राउंड पर फिल्माया गया है। इस वीडियो में चौकी प्रभारी बड़े ही स्टाइल के साथ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इनके स्टाइल और खतरे भरे कारनामे की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, बड़ी तादाद में लोग इनके इस कारनामेकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, इस संकट की घड़ी में जब देश-प्रदेश का हर पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में इन्हें अपने काम छोड़कर मनोरंजन सूझ रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- Corona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 3986, अब तक 225 ने गवाई जान


पुलिस खुद सिखा रही नियम का उल्लघंन

कोरोना लॉकडाउन के दौरान पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है, आम लोगों की सेवा कर रही है, ऐसे में इस वक्त चौकी प्रभारी का वर्दी में इस तरह का वीडियो बनवान, नियमों का उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि, जब वो वर्दी पहनकर फोटोशूट करा रहे है, यानी संभव है कि, इस दौरना वो ऑन ड्यूटी भी होंगे। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद दमोह एसपी हेमंत चौहान ने चौकी प्रभारी मनोज यादव जवाब तलब किया, जिसपर दोषी पाय जाने पर उनपर दंडस्वरूप 5000 हजार का जुर्माना लगा दिया।

Home / Damoh / वायरल वीडियो : लॉकडाउन में ड्यूटी छोड़ दो कारों पर खतरनाक स्टंट दिखा रहा था थानेदार, हुई कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.