scriptईश्वर करे कभी कोई रोगी न हो- मंत्री मलैया | Ayushman Bharat Scheme | Patrika News
दमोह

ईश्वर करे कभी कोई रोगी न हो- मंत्री मलैया

1400 जटिल रोग बीमारियों का कैश लैस इलाज होगा

दमोहSep 24, 2018 / 03:38 pm

lamikant tiwari

Ayushman Bharat Scheme

Ayushman Bharat Scheme

दमोह. आज देश में आयुष्मान योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं। मैं तो चाहता हूं कि कोई रोगी न हो।, और अगर हो जाता है तो उसके इलाज की व्यस्था सरकार ने की है। यह बात वित्तमंत्री जयंत मलैया ने आयुष्मान योजना का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने पंजीयन कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ कर हितग्राहियों को स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रांची से सीधा प्रसारण भी सभी ने देखा। मलैया ने बताया कि इस योजना का लाभ मिलेगा। 1400 जटिल रोग-बीमारियों का कैश लैस इलाज जिला अस्पताल सभी मेडिकल कॉलेज और रजिस्टर्ड 800 अस्पतालों में मिलेगा। लेकिन वित्तमंत्री मलैया ने कहा जनगणना 2011 में बीपीएल और संबल तथा खाद्य सुरक्षा की गारंटी में जो लोग हैं वह इस योजना में शामिल रहेंगे। प्रदेश के 1.37 करोड़ परिवार अर्थात 90 प्रतिशत आबादी कवर हो रही है। जिसमें दमोह के १.७५ लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
पंजीयन कराएं-
वित्तमंत्री मलैया ने कहा जिला अस्पताल में अपनी फोटो, राशन कार्ड, आईडी लाएं, यहां कमरा नम्बर ६ में आयुष्मान भारत कियोस्क स्थापित है। आयुष्मान मित्रों की तैनाती की गई है जिला अस्पताल मे कमरा नंबर ६ में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस दौरान बताया कि आगे आने वाले दिनों में लीवर ट्रांसप्लांट जैसी बीमारी भी योजना में शामिल हो जाएगी।

गोल्डन कार्ड वितरित-
समारोह के दौरान वित्तमंत्री ने मोनू यादव, मनोज तिवारी, मुन्ना सिंह, मोहम्मद हुसैन को गोल्डन कार्ड वितरित किए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, विधायक हटा उमादेवी खटीक, कलेक्टर डॉ. ज. विजय कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बिहारीलाल गौतम, ऋषि लोधी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, सीएमएचओ डॉ. आरके बजाज, सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी, डॉ. प्रहलाद पटैल, डॉ. दिवाकर पटैल, डॉ. गिरीश जैन, डॉ. पीसी स्वर्णकार, डॉ. राकेश राय, डॉ. केदारनाथ शर्मा, डॉ. संगीता त्रिवेदी, ओजस्विनी संस्थान की नर्सेस, आशा कार्यकत्ता, जनप्रतिनिधिगण, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
Ayushman Bharat Scheme
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो