scriptऋचा पाठ व शंख वादन से बुंदेली बरखा बहार का शुभारंभ | Bundeli Barkha Bahar launched | Patrika News
दमोह

ऋचा पाठ व शंख वादन से बुंदेली बरखा बहार का शुभारंभ

बुंदेली, शास्त्रीय व आध्यत्मिकता से ओतप्रोत कार्यक्रम से सजा मंच

दमोहAug 23, 2019 / 10:36 pm

Rajesh Kumar Pandey

Bundeli Barkha Bahar launched

Bundeli Barkha Bahar launched

दमोह. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज संस्कृति मंत्रालय भारत द्वारा बांदकपुर में बुंदेली बरखा बहार का शुभारंभ भगवान जागेश्वर नाथ का अभिषेक पूजन कर किया गया। सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निदेशक इंद्रजीत ग्रोवर के द्वारा स्वागत और अतिथियों ने दीप-प्रज्वलन कर किया गया।
स्वागत भाषण सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निदेशक इन्द्रजीत ग्रोवर ने देते हुए कहा कि सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल की पहल पर ही बांदकपुर महोत्सव बुंदेली बरखा बहार का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने कहा कि आज हमारे कार्यक्रम के मार्गदर्शक व सूत्रधार प्रहलाद सिंह पटेल लगातार ही अपने क्षेत्र के लिए कुछ अलग ही करना चाहते है। इसी क्रम में यह आयोजन किया गया है।
जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर बांदकपुर क्षेत्र के लिए जब इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए आयोजन समिति को बधाई दी है।
हटा विधायक पीएल तंतुवाय ने कहा कि बांदकपुर महोत्सव बुंदेली बरखा बहार के पहले ही दिन इतनी मन मोहक प्रस्तुति से ही जब आगाज हुआ है, तो आने वाले दो दिन मे एक से बढ़कर एक प्रस्तुति होगी तो कार्यक्रम मे चार चांद लग जाएंगे।
तीन दिवसीय बांदकपुर महोत्सव बुंदेली बरखा बहार के पहले दिन ऋचा पाठ व शंख वादन पं. विपिन मिश्रा दरभंगा बिहार, कथक नृत्य सुश्री शैलजा नलवड़े व समूह उज्जैन, बधाई नृत्य रागिनी ठाकुर दल दमोह, ढिमरयाई नृत्य चुन्नी लाल रैकवार, बुंदेली भाव नृत्य विजय नायडू व दल कटनी, बरेदी नृत्य मनीष यादव व दल सागर, कांगड़ा नृत्य प्रीतम रजक व दल सागर, राई नृत्य रामसहाय पांडे दल सागर, दिवारी नृत्य मोहन यादव व दल बांदकपुर, गुदुम बाजा नृत्य माया राम व दल डिंडोरी, गेड़ी नृत्य उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के दल द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई। इस दौरान हटा विधायक पीएल तंतुवाय, सांसद प्रतिनिधि डॉ. आलोक गोस्वामी, निज सचिव रमेश पटले, जिला महामंत्री रूपेश सेन, भाजपा नगर अध्यक्ष बृज गर्ग, भाजयुमो आयाम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष सोनी, मंदिर ट्रस्ट से पं. रामकृपाल पाठक, केदारनाथ दुबे, कुंजीलाल डिम्हा, सीतू पंडा, अनुपम सोनी, प्रशांत जडिय़ा, मोंटी रैकवार, शशांक लोधी, विजय दुबे, राम प्रताप दुबे, वीरू नेमा, रघु गुप्ता, कृष्णा तिवारी व अखिलेश गोस्वामी की मौजूदगी रही।

Home / Damoh / ऋचा पाठ व शंख वादन से बुंदेली बरखा बहार का शुभारंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो