scriptकलेक्टर पहुंचे तो कॉलोनी की हकीकत आई सामने | Collector inspected the houses | Patrika News
दमोह

कलेक्टर पहुंचे तो कॉलोनी की हकीकत आई सामने

नपा की निर्माणाधीन आवास कॉलोनी की हकीकत जानने कलेक्टर ने किया निरीक्षण

दमोहJun 16, 2019 / 06:50 pm

pushpendra tiwari

कलेक्टर तरूण राठी

कलेक्टर तरूण राठी

दमोह. नपा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई आवास कॉलोनी में लोग पहुंचने से कतरा रहे हैं। इस मसले को लेकर हाल ही में पत्रिका द्वारा खबर का प्रकाशन किया गया। इसके बाद कलेक्टर तरूण राठी ने मामला संज्ञान में लेते हुए रविवार की सुबह समन्ना रैयतबारी मे नगर पालिका दमोह द्वारा बनाए गए और निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे कार्यों का जायजा लेकर आगामी समय सीमा बैठक में विभागों से समन्वय सबंधी बिंदु रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी भी मौजूद रहीं।
इडब्लूएस आवासों में पहुंचकर अवलोकन किया। यहां 1296 ईडब्लूएस आवास पूर्ण होने की जानकारी नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे द्वारा दी गई। उन्होंने बताया यहां पर 168 परिवार निवास कर रहे हैं और लोनमेला के माध्यम से 150 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत हुए हैं। नगर पालिका अधिकारी ने बताया आगामी 20 जून को यहां पुन: ऋण मेला आयोजित किया जा रहा है। यह भी बताया कि एलआइजी के 408 आवासों मे से 96 पूर्ण हो गए हैं। यहां पर 280 दुकानें प्रस्तावित हैं। अभी 10 दुकानें बनी हंै।
नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। आगामी 2 माह मे पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने बताया बिजली और ट्रांसफार्मर का कार्य हो गया है। बिजली कनेक्शंन होना शेष है।
आवासो मे रह रहे हितग्राहियों ने कलेक्टर से मिलकर कहा पानी की तकलीफ हो रही है, इसका निराकरण करा दिया जाए। कलेक्टर ने तत्काल ही पानी की समस्या निराकरण के निर्देश दिए।

Home / Damoh / कलेक्टर पहुंचे तो कॉलोनी की हकीकत आई सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो