scriptमहानगरों व रेड जोन से दमोह में प्रवेश हुआ कोरोना | Corona entered Damoh from metros and red zone | Patrika News
दमोह

महानगरों व रेड जोन से दमोह में प्रवेश हुआ कोरोना

लॉकडाउन में 25 कोरोना पॉजीटिव

दमोहJul 02, 2020 / 10:49 pm

Rajesh Kumar Pandey

Corona entered Damoh from metros and red zone

Corona entered Damoh from metros and red zone

दमोह. जिले में पहले लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक दमोह में कोरोना का खतरा कम रहा है। महानगरों से दमोह जिले में कोरोना प्रवेश हुआ है। लेकिन अनलॉक के जून माह के अंतिम 9 दिन में हर दिन कोरोना मरीज सामने आए हैं, और यह सिलसिला जुलाई माह की पहली तारीख 1 जुलाई को भी जारी रहा है।
दमोह जिले में जितने भी कोरोना पॉजीटिव सामने आ रहे हैं, वह महानगरों से सामने आ रहे हैं। दमोह में दिल्ली, मुंबई, गुडग़ांव, ग्वालियर, भोपाल, सागर से कोरोना प्रवेश हुआ है। दमोह जिले में 30 जून की स्थिति में 1 लाख 18 हजार 517 प्रवासी दमोह आ चुके हैं। जिनमें से कुल सेंपल 1435 लिए गए हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो प्रवासियों के आने की संख्या और सेंपल की संख्या 1 प्रतिशत से भी कम होती है।
जिले में जितने भी अभी तक सेंपल लिए जा रहे हैं, उनमें जिन मरीजों की तबियत बिगडऩे व कनेक्शन का पता लगने पर ही लिए गए हैं।
दूसरे लॉकडाउन से प्रवेश हुआ कोरोना
दमोह जिले में पहले लॉकडाउन 22 मार्च से लेकर 14 अप्रेल तक कुल 20 सेंपल लिए गए थे, जो सभी निगेटिव रहे। इसके बाद दूसरे लॉकडाउन 15 अप्रेल से 5 मई तक कुल 140 सेंपल लिए गए जिनमें से 139 निगेटिव रहे। एक मरीज पॉजीटिव आया जो दमोह जिले का पहला कोरोना पॉजीटिव था। इसके बाद तीसरे लॉकडाउन में 4 मई से 17 मई तक 508 सेंपल लिए गए, जिनमें से 502 निगेटिव रहे, जिनमें से 5 मरीज कोराना पॉजीटिव मिले। चौथे लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक 258 सेंपल लिए जिनमें से 230 निगेटिव रहे इस दौरान 25 पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके थे। इस दौरान प्रवासी पैदल, ट्रकों व अन्य साधनों से आ रहे थे, बसों व ट्रेन आना शुरू हो गईं थीं।
अनलॉक में दो बढ़ गए मरीज
अनलॉक 1 जून से 30 जून तक दमोह में 42 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके थे। 1 जून से 9 जून तक 26 कोरोना मरीज रहे। 10 जून से 12 जून तक 27 मरीज सामने आ चुके थे। 14 जून से 22 जून तक दमोह जिले में कुल 29 मरीज कोरोना पॉजीटिव सामने आ चुके थे।
हर दिन एक मरीज आ रहा सामने
23 जून से 1 जुलाई की स्थिति में हर दिन मरीज सामने आ रहे हैं। 23 जून को 31 थे, 24 जून को 32, 25 जून को 33, 26 जून 34, 27 जून को 36, 28 जून को 39, 29 जून को 40, 30 जून को 42 व 1 जुलाई को 45 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके थे।
जानकारी छुपाने से बढ़ रहा कोरोना
दमोह जिले में महानगरों व रेड जोन से लोग आ रहे हैं, वहां जा रहे हैं। हाल ही में वैवाहिक समारोहों में लोग शामिल हुए हैं। हटा के रतन बजरिया का मामला सामने आया है जिसमें 80 साल की वृद्धा शादी समारोह में शामिल होने सागर गई थी। वहां दो कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद वह जानकारी छुपाकर हटा सिविल अस्पताल में इलाज कराती रही। लेकिन जब तबियत बिगड़ी और दमोह में सेंपल कराया तो सेंपल पॉजीटिव आया साथ ही इसके दो बेटों की पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। इसी तरह सिमरी का बुजुर्ग ग्वालियर से लौटा था, आने की जानकारी छुपाई तबियत खराब होने पर ही मामला सामने आया और यहां की कांटेक्ट हिस्ट्री बढ़ गई है। अब अनलॉक में जानकारी छुपाए जाने से संक्रमण का फैलाव तीव्रता से हो रहा है, जिससे लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ रहे हैं।
 

Home / Damoh / महानगरों व रेड जोन से दमोह में प्रवेश हुआ कोरोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो