scriptकानून बनने के बाद जिले में पहला ट्रिपल तलाक मामला दर्ज | First triple divorce case filed in district after enactment of law | Patrika News
दमोह

कानून बनने के बाद जिले में पहला ट्रिपल तलाक मामला दर्ज

पेशी करने आए पति ने न्यायालय के बाहर पत्नी से तीन बार कहा तलाक, तलाक, तलाक और चला गया

दमोहSep 28, 2019 / 11:37 pm

lamikant tiwari

First triple divorce case filed in district after enactment of law

First triple divorce case filed in district after enactment of law

दमोह. जिले के पथरिया थाना में नया कानून बनने के बाद ट्रिपल तलाक का पहला मामला जिले के पथरिया में दर्ज किया गया है। जिसमें जांच के बाद कानूनी जानकारों से सलाह लेने के बाद आरोपी पति के खिलाफ तलाक अधिनियम की धारा ४- मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अध्यादेश २०१९ का मामला दर्ज किया गया है।
मामले में पथरिया थाना प्रभारी आरपी कुसमाकर ने बताया कि पथरिया नगर की वार्ड नंबर १५ में रहने वाली महिला रुकैया बानो पति शरीफ खान (२९) निवासी गांधी वार्ड देवरी सागर की ओर से आरोपी पति शरीफ खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जांच के बाद दर्ज किया मामला –
थाना प्रभारी कुसमाकर ने बताया कि रुकैया बानो ने शिकायत एक लिखित शिकायत पत्र दिया था। जिसमें २१ सितंबर को थाना प्रभारी का पद ज्वाईन करने के बाद उन्होंने आवेदन के आधार पर साक्ष्य एकत्रित किए। इसके साथ ही विधिक सलाह लेने के बाद आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि रुकैया नामक महिला के पति शरीफ के खिलाफ न्यायालय में धारा १२५ भरण पोषण का केस चल रहा था। इसी बीच ७ सितंबर २०१९ को पेशी पर आए पति सागर देवरी के गांधीवार्ड निवासी शरीफ खान ने पेशी के बाद उसे वापस जाते समय तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर उसे ट्रिपल तलाक दे दिया था। जिसके बाद उसने न्याय पाने के लिए घटना के बाद शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें साक्ष्य एकत्रित करने व विधिक सलाह लेने के बाद शुक्रवार रात आरोपी पति शरीफ खान के खिलाफ तलाक अधिनियम की धारा ४- मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अध्यादेश २०१९ का मामला दर्ज किया गया है। इस धारा में आरोपी पति को तीन वर्ष तक के कठोर सजा सुनाए जाने का प्रावधान है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Home / Damoh / कानून बनने के बाद जिले में पहला ट्रिपल तलाक मामला दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो