script14 कोविड केयर सेंटरों में संक्रमितों का हो रहा इलाज | Infections being treated in 14 covid care centers | Patrika News
दमोह

14 कोविड केयर सेंटरों में संक्रमितों का हो रहा इलाज

हेल्दी डाइट, दवाओं से कर रहे ठीक

दमोहMay 28, 2020 / 09:59 pm

Rajesh Kumar Pandey

Infections being treated in 14 covid care centers

Infections being treated in 14 covid care centers

दमोह. बाहर से आने वाले लोगों को अब सेंटर क्वारंटीन न करते हुए होम क्वारंटीन किया जा रहा है। जो संक्रमित मिल रहे हैं उन्हें केयर कोविड सेंटरों में रखा जा रहा है। प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो सेंटर चलाए जा रहे हैं, एक संक्रमितों के लिए व दूसरा सामान्य के लिए रखा गया है।
जिले में बाहर से आने वालों की संख्या 98 हजार पहुंच गई। इनकी स्क्र्रीनिंग कराई जा रही है। अब शपथ पत्र भरवाकर उन्हें होम क्वारंटीन किया जा रहा है। पहले इनमें से जो वृद्ध थे, या संक्रमित लग रहे थे उन्हें क्वारंटीन सेंटरों में रखा जा रहा था। अब नियमों में बदलाव आ चुका है। जिससे कोविड केयर सेंटरों पर ही मुख्य फोकस हो गया है।
दमोह जिले के सात ब्लॉक दमोह, हटा, पथरिया, पटेरा, तेंदूखेड़ा, जबेरा व बटियागढ़ में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। वर्तमान में दमोह, हटा व पथरिया कोविड केयर सेंटर में ही कोरोना संक्रमित संभावित मरीज भर्ती हैं।
अब सर्दी, जुखाम, खराश, निमोनिया की शिकायत होने पर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है, जरुरत महसूस होने पर सैंपल लिए जा रहे हैं। रिपोर्ट आने तक उन्हें रखा जा रहा है, जैसे रिपोर्ट निगेटिव मिल रही है डिस्चार्ज किया जा रहा है, पॉजीटिव मिलने पर स्थिति ठीक होने पर कोविड केयर सेंटर में, तबियत ज्यादा खराब होने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है।
डाइट चार्ट पर दिया जा ध्यान
दमोह में जब क्वारंटीन सेंटर चल रहे थे तब भी डाइट पर ध्यान दिया जा रहा था। अब कोविड केयर सेंटरों के अलावा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की डाइट का विशेष ख्याल रखा जा रहा है, यहां फल, दूध की मात्रा ज्यादा दी जा रही है। दवाओं के साथ हेल्दी फूड से मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं।
हटा में 23 मरीज भर्ती
हटा बीएमओ डॉ. पीडी करगैया ने बताया कि हटा कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित 23 मरीज भर्ती हैं। जिन्हें सुबह नाश्ता के साथ दूध ज्यादा मात्रा में दिया जा रहा है। दोपहर भोजन, शाम को चाय के साथ हल्का नाश्ता व रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भोजन में हेल्दी फूड का इस्तेमाल किया जा रहा है, हम दवाओं के दवाओं के साथ संतुलित आहार से मरीजों को स्वस्थ्य करने का प्रयास कर रहे हैं।
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो