scriptपेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने से उजड़ रही हरियाली | Jungle katai change greenness | Patrika News
दमोह

पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने से उजड़ रही हरियाली

हटा वन परिक्षेत्र के गर्रवा बीट का मामला

दमोहAug 01, 2019 / 06:39 pm

Samved Jain

da

पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने से उजड़ रही हरियाली

मडिय़ादो. एक ओर वन विभाग जंगलों को आबाद करने प्लांटेशन के कार्य में जुटा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ अवैध लकड़ी चोर जंगलों को अपना निशाना बनाए हुए हैं। इसी के चलते हटा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले जंगलों में अवैध कटाई का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ बीट ऐसीं हैं जहां पर कटाई आए दिन होना सामने आ रही है। हाल ही में परिक्षेत्र के अंतर्गत गर्रूवा बीट में दर्जनों पेड़ों को काट कर सफाया कर दिया गया है। जंगल में जगह जगह पड़े पेड़ों के अवशेष व ठूंठे देखने मिल रहीं हैं। खासबात यह है कि अवैध कटाई को लेकर बीट प्रभारी अनजान हैं। परिक्षेत्र के रजपुरा, मनकपुरा, सिलापरी, सादपुर, दहा, करकोई के जंगलों में पेड़ों की कटाई जारी है। लंबे समय से लोग जंगलों से पेड़ काट कर बैच रहे हैं और इसके चलते चलते जंगल उजाड़ हो रहे हैं।

वनों में पेड़ों की कटाई के साक्ष्य प्राप्त होते हंै तो निश्चित संबंधित वन कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जीएस धुर्वे, एसडीओ

Home / Damoh / पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने से उजड़ रही हरियाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो