scriptरानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम | Maharani Laxmibai Jayanti Event | Patrika News
दमोह

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती: पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

दमोहNov 20, 2019 / 06:45 pm

Samved Jain

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

हटा . सांस्कृतिक भारत मंच ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर एक्सीलेंस स्कूल नावघाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया है।
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप राय ने कहा आजादी की लड़ाई में महारानी लक्ष्मीबाई ने प्रथम स्वत्रंतता संग्राम में प्रतिनिधित्व कर आजादी की लड़ाई का बिगुल बजाया था। शिक्षक पीएन खेमरिया ने कहा प्रतिभा विकास के लिए सांस्कृतिक भारत के 14 वर्ष के प्रयासों की सराहना करते हुए मंच को बधाई दी।
मंच संयोजक सौरभ नेमा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए संवाद कला के साथ सभी ललित कलाओं को विकसित करने की बात कही। निर्णायक मंडल में शिल्पा खुराना रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम धन लक्ष्मी गोस्वामी, द्वितीय सारांश जैन व तृतीय नंद किशोर पटेल ने प्राप्त किया।
मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान जैन, द्वितीय श्रेया सुहाने, तृतीय विनीता कोरी ने प्राप्त किया। चित्रकला में प्रथम स्थान आरुषि चौहान, द्वितीय लक्ष्मी पटेल, तृतीय प्रियांशी पटेल ने प्राप्त किया। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवांगी सिंह, द्वितीय आस्था तिवारी व तृतीय पृथ्वी अग्रवाल ने प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम बधाई नृत्य सामूहिक प्रस्तुति, द्वितीय आरती पन्या, तृतीय आशी मिश्रा व अनुषा ताम्रकार ने प्राप्त किया।

Home / Damoh / रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो