scriptआधी रात होते ही चंद घंटों में बना दी सड़क | People said here even foreign technology failed | Patrika News
दमोह

आधी रात होते ही चंद घंटों में बना दी सड़क

नपा द्वारा करीब पोन किलोमीटर की सड़क को चंद घंटों में बना दिया

दमोहSep 25, 2018 / 03:18 pm

pushpendra tiwari

People said here even foreign technology failed

People said here even foreign technology failed

दमोह. शहर में कांक्रीट सड़कों को दुरस्त किए जाने के लिए नपा द्वारा जर्जर सड़कों को डामर की सड़क में तबदील किया जा रहा है। लेकिन इस कार्य में गुणवत्ता को कोसों दूर रखा गया है। आधी रात होते ही सड़क का निर्माण कार्य हो जाता है और सुबह जब लोग सो कर उठते हैं तो उन्हें नवनिर्मित डामर की सड़क नजर आने लगती है। ऐसा ही एक और मामला धगट चौराहा से पलंदी चौराहा सड़क निर्माण का सामने आया है। यह सड़क पहले से कांक्रीट की सड़क थी और रविवार-सोमवार की रात इसे डामर सड़क में बदल दिया गया है। खासबात यह है कि सड़क बनते ही जगह जगह से टूटना शुरू हो गई है वह भी बनने के महज दो घंटे के भीतर ही।


ताजुब्ब में पड़ गए लोग


सड़क निर्माण कार्य होना है इस बात से सड़क के दोनों तरफ रहने वाले लोग अंजान थे। सोमवार की सुबह जब लोगों ने अपने घरों के दरवाजे खोले तो सड़क बनकर तैयार नजर आई। लोगों ने इस बात की राहत भी ली कि पूर्व की जर्जर सड़क से उन्हें निजात मिल गया है, लेकिन जब दो घंटे के भीतर किए गए दुरस्तीकरण को जगह जगह से टूटता देखा तो अब लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में स्थानीय ठेकेदारों द्वारा विदेशी तकनीक को भी पीछे छोड़ दिया है। महज तीन से चार घंटे के भीतर आधा किलोमीटर से अधिक सड़क को ठेकेदार द्वारा तैयार कर दिया गया।


जीरो साइज गिट्टी में मिलाया डामर और फैला दिया


सड़क निर्माण के इस कार्य में देखा जा सकता है कि ठेकेदार द्वारा जीरो साइज की गिट्टी में डामर मिलवाया और सड़क की साइज का बिछा दिया। वहीं इस डामर को समतल किए जाने के लिए बुल्डोजर चला दिया जिससे अब डामर की करीब डेढ़ इंची परत तैयार हो गई है। इस कार्य में गुणवत्ता को पूरी तरह से नजर अंदाज करना सामने आ रहा है। देखने से जाहिर हो रहा है कि यह कार्य ठेकेदार द्वारा सिर्फ सरकारी राशि का लाभ उठाने के लिए किया गया है। मामले में नपा सीएमओ कपिल खरे का कहना है कि मौका निरीक्षण किया जाएगा, मौके पर कार्य में गुणवत्ता को नजर अंदाज किए जाने के तथ्य सामने आते हैं तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी, कार्य में सड़क का दुरस्तीकरण किया गया है।

Home / Damoh / आधी रात होते ही चंद घंटों में बना दी सड़क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो