script80 फुट गहरे कुएं में युवाओं का ऐसा रैस्क्यू देखकर हो जाएंगे दंग | Raise the cow out of the racquet | Patrika News
दमोह

80 फुट गहरे कुएं में युवाओं का ऐसा रैस्क्यू देखकर हो जाएंगे दंग

प्यासी गाय सूखे कुएं में गिरी, स्थानीय युवकों ने 80 फुट गहरे कुएं से गाय को बाहर निकालने चलाया रैस्क्यू

दमोहJun 15, 2019 / 08:02 pm

pushpendra tiwari

गाय को कुएं से बाहर निकालने के लिए रैस्क्यू

गाय को कुएं से बाहर निकालने के लिए रैस्क्यू

दमोह. जिले के फुटेरा गांव में शनिवार को एक गाय प्यास बुझाने पानी की तलाश में सूखे कुएं के पास पहुंची और वह 80 फुट गहरे कुएं में गिर पड़ी। गाय के कुएं में गिरने की जानकारी मिलने पर स्थानीय युवक राहुल पांडे ने अपने अन्य साथियों को एकत्र किया व ग्रामीणों की मदद से गाय को कुएं से बाहर निकालने के लिए रैस्क्यू चलाया।
करीब दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद गाय को रस्सी के जरिए कुएं के बाहर निकाला जा सका। इस दौरान साहसी युवक की तलहटी में पहुंचे और उन्होंने गाय के सिर पैर को रस्सी से बांधा। वहीं कुछ युवकों ने कुएं की पाट पर खड़े होकर पानी की बॉल्टी की तरह गाय को ऊपर खींचा। जब गाय काफी ऊपर आ गई तो लोगों ने पूरा दम लगाकर गाय को कुएं के बाहर करने में सफलता हासिल की। इस नेक कार्य को अंजाम देने वालों में राहुल पांडे, सुरेश नामदेव, लालू, प्रिंस जैन, हिमांशु सोनी की प्रमुख भूमिका रही। यह भी बताया गया है कि यह सभी युवक बजरंग दल के सदस्य हैं। इनके इस कार्य को बजरंग दल के जिला संयोजक पवन रजक ने साहसी कार्य बताकर प्रशंसा की है।

Home / Damoh / 80 फुट गहरे कुएं में युवाओं का ऐसा रैस्क्यू देखकर हो जाएंगे दंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो