scriptज्ञापन नहीं लिया तो धरने पर बैठ गए राजस्व कर्मचारी | Sitting on the dock in Revenue Staff Collectorate | Patrika News
दमोह

ज्ञापन नहीं लिया तो धरने पर बैठ गए राजस्व कर्मचारी

विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी, आरआई व कोटवार ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे

दमोहSep 25, 2018 / 03:24 pm

lamikant tiwari

Sitting on the dock in Revenue Staff Collectorate

Sitting on the dock in Revenue Staff Collectorate

दमोह. कलेक्टर के समक्ष अपनी मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारी सोमवार की सुबह ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे। काफी संख्या में पहुंचे इन कर्मचारियों का ज्ञापन लेने के लिए कलेक्टर नहीं आए और उनके स्थान पर अधीनस्थ अधिकारी को ज्ञापन लेने भेजा गया। इस बात से असंतुष्ट होकर राजस्व कर्मचारी जिनमें आरआई, पटवारी व कोटवार, चैनमेन शामिल थे वह मौके पर ही धरना पर बैठ गए। करीब डेढ़ घंटे के इस धरना प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों की सुनवाई कलेक्टर विजक कुमार के समक्ष हो सकी।


मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया है कि पटवारी संवर्ग की लंबित मांगों का निराकरण नहीं हो रहा है। इसी तरह राजस्व निरीक्षक संवर्ग की मांगे व भृत्य संवर्ग की मांगे सहित अन्य मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है। बताया गया है कि उनकी समस्याओं का निराकर जिला स्तर पर ही होना है। बताया गया है कि समस्याओं में बताया गया है कि हटा तहसील के पटवारियों को सातवें वेतन का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है।वहीं तेंदूखेड़ा के तहसील के मात्र दो पटवारियों को ही सातवें वेतन का लाभ मिल सका है। वहीं एक पटवारी दीपक की परीवीक्षा अभी तक समाप्त नहीं की गई। वहीं दिवंगत पटवारी श्रीराम सिंह के परिजनों को अभी तक कोई आर्थिक मदद मुहैया नहीं कराई गई है।

इसी तरह पटेरा, पथरिया, दमोह बटियागढ़ के पटवारियों को भी सातवें वेतन का लाभ नहीं मिला है। वहीं शासन की मंशानुसार जिले के सभी पटवारी मोबाइल वर्क कर रहे हैं लेकिन इसे लेकर उन्हें शासन द्वारा दिया जाने वाला पैसा अभी तक नहीं मिला है जो तीन माह पहले विभाग को प्राप्त हो चुका है। वहीं अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले कर्मचारियों को पृथ्क रूप से मिलने वाला लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। चैनमेनों को फिक्स टीए नहीं दिया जा रहा है। भृत्य अमित तिवारी की योग्यतानुसार उसे पदोन्नती दिया जाने की मांग सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो