scriptछात्रों और शिक्षकों ने ली शपथ, अगली बार प्रदेश मैरिट में बनाएंगे स्थान | Students and teachers take oath, will make place in Marit next time | Patrika News
दमोह

छात्रों और शिक्षकों ने ली शपथ, अगली बार प्रदेश मैरिट में बनाएंगे स्थान

शिक्षक इतनी मेहनत करें कि प्राइवेट स्कूलों में लग जाए ताले: बीआरसी

दमोहJul 10, 2020 / 09:25 pm

Sanket Shrivastava

Students and teachers take oath, will make place in Marit next time

Students and teachers take oath, will make place in Marit next time

हटा. जिले मे दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र के सम्मान में उत्कृष्ट विद्यालय में एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षणिक स्टॉफ और पालकों की उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। अपने उद्बोधन में विकासखण्ड शिक्षाधिकारी बीएस राजपूत ने सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कई वर्षों बाद हमारे शहर से जिले की प्रावीण्य सूची में हटा के उत्कृष्ट विद्यालय का छात्र प्रथम स्थान पर आया है। जिले की दस छात्रों की मैरिट सूची में नौ छात्र प्राइवेट स्कूलों से हंै और प्रथम स्थान इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट विद्यालय को मिला है। उन्होंने कहस कि किया कि जब सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक मेहनत और लगन से इसी तरह कार्य करेंगे तो जल्द प्राइवेट स्कूलों में ताले लग जाएगें। नावघाट के पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नारायण साहू ने सभी विषय बार शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष बच्चों को प्रयोगशाला में भी अच्छी तैयारी कराई जाए, जिससे शाला का नाम और शहर का नाम रोशन हो। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य राघवेंद्र पाठक ने सभी को आश्वस्त किया कि हमारा पूरा स्टाफ मेहनत कर सभी बिषयों और प्रयोगशाला में बच्चों को सिखाने का प्रयास करेगें। मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्य ऋचा दुबे ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि इस बर्ष नगर को शिक्षा विभाग ने दो और सौगातें प्रदान की हैं। जिसमे मॉडल स्कूल कक्षा छह से इंग्लिश मीडियम हो गया है, जो अभी तक कक्षा 9 से था। साथ ही हटा में किसी भी शासकीय स्कूल में कामर्स विषय नहीं था, लेकिन इस वर्ष अंग्रेजी माध्यम से कक्षा ग्यारहवीं से प्रवेश शुरू हो रहे हैं। जिसमे प्रवेश शुल्क में छूट रहती है। कार्यक्रम में जिले में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र तुलसीदास पिता छन्नु रजक को फूल माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रत्यक्ष राजपूत, जया नामदेव, हरिओम सिंह, माही असाटी, साक्षी लोधी, हंसिका सोनी छात्र छात्राओं के अभिभावकों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर नावघाट एक्सेलेंस मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक आरएस चौरसिया ने अपने उद्बोधन में नावघाट इंग्लिश मीडियम शाला की सभी कक्षाएं उत्कृष्ट बिद्यालय परिसर में सुबह की पाली में लगाने के लिए अनुरोध किया। समारोह को एमएलबी शाला के प्रभारी प्राचार्य मुकेश चौबे ने भी संबोधित किया। संचालन पीएन खेमरिया ने किया व आभार प्राचार्य राघवेंद्र पाठक ने माना।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो