scriptनहीं थमा बाहर से लौटने वाले लोगों का सिलसिला | The process of people returning from outside did not stop | Patrika News
दमोह

नहीं थमा बाहर से लौटने वाले लोगों का सिलसिला

नहीं थमा बाहर से लौटने वाले लोगों का सिलसिला

दमोहMay 27, 2020 / 04:53 pm

Sanket Shrivastava

For the necessary arrangements for the migrant laborers staying in the night shelters, the Commissioner imposed the duty of technical officers…

रैन बसेरा मेें ठहरेे प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए आयुक्त ने लगाई तकनीकि अधिकारियों की ड्यूटी …

दमोह. जिले में बाहर से आने वाले लोगों व प्रवासी मजदूरों का वापिस लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे संक्रमण का खतरा पहले से कहीं अधिक बन गया है। हालांकि इन्हें होम क्वारंंटाइन किया जाता है, लेकिन इनके वायरस संक्रमित होने की बात अब सामने आ रही है। बता दें कि जिले में अभी तक जितने भी कोरोना के मरीज पाए गए हैं वो या तो बाहर से लौटे या उन्हीं के परिवार से हैं। पहले लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर बड़े शहरों से जिले तक पैदल पहुंचे। इसके बाद पैदल मजदूरों की तकलीफ को देखते हुए उन्हें शासन द्वारा बसों व ट्रेन के माध्यम से गृह गांव तक पहुंचाया गया। जिले में भी हजारों की संख्या में बाहर से प्रवासी मजदूर पहुंचे। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। साथ ही होम क्वारंटाइन किया गया। लेकिन लॉकडाउन काफी हद तक खोल दिया गया। वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। ऐसे में बाहर से आने वाले लोग भी जिले में प्रवेश कर रहे हैं। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं हो पा रहा है। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जिले में जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, वे हाल ही में बाहर से लौटे थे।

Home / Damoh / नहीं थमा बाहर से लौटने वाले लोगों का सिलसिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो