scriptशर्मनाक: मिर्गी के मरीज को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय अपर कलेक्टर सुंघा रहे थे जूता, वीडियो देखें | Additional collector was smelling shoes to epilepsy patient | Patrika News
दंतेवाड़ा

शर्मनाक: मिर्गी के मरीज को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय अपर कलेक्टर सुंघा रहे थे जूता, वीडियो देखें

मामला छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा का है। जहां अपर कलेक्टर सहित कई पुलिस के जवान का एक मिर्गी के मरीज को जूता सुंघाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दंतेवाड़ाMar 03, 2020 / 07:47 pm

Karunakant Chaubey

शर्मनाक: मिर्गी के मरीज को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय अपर कलेक्टर सुंघा रहे थे जूता, वीडियो देखें

शर्मनाक: मिर्गी के मरीज को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय अपर कलेक्टर सुंघा रहे थे जूता, वीडियो देखें

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास लबे समय से एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा है।इसकी जद में मंत्री से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी तक हैं। टोन टोटके के चक्कर में कई लोग अपनी जान तक गवां चुके हैं। सरकार लोगों को अन्धविश्वास से दूर करने लिए लोगों को जागरूक भी करती रहती है। लेकिन सरकार की मंशा पर उसी के आला अधिकारी बट्टा लगा रहे है।

मुख्यमंत्री ने बजट में दिया बड़ा तौफा, 16 हजार शिक्षाकर्मियों का होगा संविलयन

मामला छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा का है। जहां अपर कलेक्टर सहित कई पुलिस के जवान का एक मिर्गी के मरीज को जूता सुंघाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को दंतेवाड़ा के मेंडका डोबरा मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। मंडप में नेता, अधिकारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ही एक दूल्हे बुधराम को मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह बेहोश हो गया।

वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारी उसे होश में लाने की कवायद में जुट गए लेकिन उन्हें चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय जिला महिला बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र सिंह ठाकुर ने आनन-फानन में अपना जूता निकाला और इसे अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल को थमा दिया।अपर कलेक्टर अभिषेक ने भी इसका विरोध करने के बजाय दूल्हे को दूल्हे को सुंघाने लगे। हालांकि बाद में दूल्हे को होश आ गया।

आपको बता दें की मिर्गी के ज्यादातर मरीजों को थोड़े समय के बबाद अपने आपन होश आ जाता है लेकिन कई बार स्थिति गंभीर होने पर उनकी जान भी जा सकती है। इसीलिए उन्हें टोटकों के बजाय चिकत्सकीय सहायता प्रदान करनी चाहिए।

Home / Dantewada / शर्मनाक: मिर्गी के मरीज को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय अपर कलेक्टर सुंघा रहे थे जूता, वीडियो देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो