scriptप्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज हैं भीमा मंडावी की पत्नी, कहा- उपेक्षित महसूस कर रही हूं | Bhima Mandavi wife react on not invited in PM swearing ceremony | Patrika News
दंतेवाड़ा

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज हैं भीमा मंडावी की पत्नी, कहा- उपेक्षित महसूस कर रही हूं

प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम (Prime Minister swearing ceremony) में नहीं बुलाये जाने से नाराज भीमा मंडावी की पत्नी (Bhima Mandavi Wife) ओजस्वी मंडावी पश्चिम बंगाल के दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिवारों को बुलाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह में नहीं बुलाए जाने पर खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हूं।

दंतेवाड़ाMay 30, 2019 / 05:29 pm

Deepak Sahu

Bhima Mandavi Wife

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज हैं भीमा मंडावी की पत्नी, कहा- उपेक्षित महसूस कर रही हूं

दंतेवाड़ा. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पुरे देश समेत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी शानदार जीत दर्ज की है और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण (Narendra Modi swearing ceremony) करने वाले हैं। इस सपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए देश विदेश से लोगों को आमंत्रित किया गया है लेकिन लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) प्रचार के दौरान अपनी जान गवाने वाले भाजपा विधायक भीमा मांडवी (Bhima Mandavi) की पत्नी ओजस्वी मंडावी को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं बुलाये जाने से नाराज भीमा मंडावी की पत्नी (Bhima Mandavi Wife) ओजस्वी मंडावी पश्चिम बंगाल के दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिवारों को बुलाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह में नहीं बुलाए जाने पर खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि उनके पति भी भाजपा के कार्यकर्ता थे और अब भी उनका परिवार पार्टी के लिए समर्पित है।
कुआंकोण्डा ब्लॉक के श्यामगिरी गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वापस नकुलनार लौट के दौरान नक्सलियों (Naxalite) द्वारा लगाए गए आईईडी (IEED) की चपेट में आने से हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) की मौत हो गई थी । उनके साथ ही घटना में सुरक्षा में तैनात चार जवान भी शहीद हो गए।
लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election) में प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra modi) दूसरी बार गुरुवार को प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम को होने वाले इस समारोह (Prime Minister swearing ceremony) के लिए देश और दुनिया से तमाम मेहमानों के साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है।

Home / Dantewada / प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज हैं भीमा मंडावी की पत्नी, कहा- उपेक्षित महसूस कर रही हूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो