scriptएकदिवसीय कार्यक्रम में दंतेवाड़ा पहुंचे प्रदेश मुखिया, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान में कर्मचारियों से करवाएंगे स्वास्थ्य जांच | CM Bhupesh Baghel in Dantewada, in malaria-free Bastar campaign | Patrika News
दंतेवाड़ा

एकदिवसीय कार्यक्रम में दंतेवाड़ा पहुंचे प्रदेश मुखिया, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान में कर्मचारियों से करवाएंगे स्वास्थ्य जांच

रायपुर से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे दंतेवाड़ा, प्रोटोकॉल के अनुसार हो रहे सारे कार्यक्रम

दंतेवाड़ाJan 25, 2020 / 02:23 pm

Badal Dewangan

एकदिवसीय कार्यक्रम में दंतेवाड़ा पहुंचे प्रदेश मुखिया, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान में कर्मचारियों से करवाएंगे स्वास्थ्य जांच

एकदिवसीय कार्यक्रम में दंतेवाड़ा पहुंचे प्रदेश मुखिया, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान में कर्मचारियों से करवाएंगे स्वास्थ्य जांच

दंतेवाड़ा. प्रदेश मुुखिया भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे में दंतेवाड़ा जिले में उपस्थिति दी है। यहां वह बस्तर में चल रहे मलेरिया मुक्ति कार्यक्रम में शामिल होंगें। फिर बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए दंतेश्वरी मंदिर जाएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल का दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर में हैं। आज उनका पहला दिन है जहां बस्तर संभाग के नक्सल इलाके दंतेवाड़ा जिले में मलेरिया मुक्ति कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि, वे इस अभियान में कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों से भी मुलाकात करेंगे फिर उन्हीं से अपना मलेरिया टेस्ट करवाएगें।
शाम को प्रदेश मुखिया संभाग मुख्यालय जगलदपुर में रात बिताएंगे। जहां कल सुबह गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जगदलपुर में ध्वजारोहण एवं परेड का निरीक्षण करेंगे। यह कार्यक्रम करीब १२ बजे तक चलेगा फिर उसके बाद वे रायपुर के लिए रवाना हो जाएगें। सीएम कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे इलाके की सर्चिंग पिछले दो दिनों से जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो