scriptपहाड़ पर उठा धुएं का गुबार, लोगों को लगा नक्सली करतूत, पास गए तो इस वजह से एनएमडीसी के कन्वेयर में लगी थी आग | Fire in NMDC conveyor belt, people said Naxalites have done this work | Patrika News

पहाड़ पर उठा धुएं का गुबार, लोगों को लगा नक्सली करतूत, पास गए तो इस वजह से एनएमडीसी के कन्वेयर में लगी थी आग

locationदंतेवाड़ाPublished: Jan 21, 2020 06:12:41 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

आग से उठ रहे धुएं के गुबार को दूर से देखा जा सकता था, इसलिए इस लोगों ने नक्सली करतूत से जोड़ दिया
 

पहाड़ पर उठा धुएं का गुबार, लोगों को लगा नक्सली करतूत, पास गए तो इस वजह से एनएमडीसी के कन्वेयर में लगी थी आग

पहाड़ पर उठा धुएं का गुबार, लोगों को लगा नक्सली करतूत, पास गए तो इस वजह से एनएमडीसी के कन्वेयर में लगी थी आग

किरंदुल/बचेली. दंतेवाड़ा जिले की लौह नगरी बचेली में एनएमडीसी में कन्वेयर बेल्ट में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। यह घटना आज दोपहर करीब २ बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड की मदद से इसे बुझा लिया गया।

कन्वेयर बेल्ट में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक किरंदुल के एनएमडीसी प्लांट में सुबह से ही लौह उत्खनन का कार्य जारी था। वहीं अचानक किरंदुल परियोजना के ११सी लौह अयस्क खदान के डाउन हिल इलाके के कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लगने की खबर लगी। जैसे ही ये खबर उच्चाधिकारियों तक पहुंची अचानक धुएं का गुबार उठता देख लोगों ने इसे नक्सली करतूत से जोड़ दिया।

घर्षण की वजह से लगी आग
वहीं घटनास्थल पर जाने के बाद एनएमडीसी के कर्मचारी व सीआईएसएफ के जवानों को मालूम हुआ कि कन्वेयर बेल्ट का रोलर टाइट होने से ये स्थिती पैदा हुई और घर्षण की वजह से आग लगी है जिसे फायर ब्रिगेट की मदद से बुझाया गया।आग लगने के बाद धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस घटना से एनएमडीसी को करीब 10-12 लाख का नुकसान हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो