scriptप्रोत्साहन तो दे दिया, प्रोत्साहन राशि कब देंगे साहब… | Merit holder student did not get incentive amount yet | Patrika News
दंतेवाड़ा

प्रोत्साहन तो दे दिया, प्रोत्साहन राशि कब देंगे साहब…

दंतेवाड़ा जिले के ऐसे विद्यार्थी जो मेरिट में आये थे उन सभी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक बैज व दंतेवाड़ा के दिवंगत विधायक स्व. भीमाराम मण्डावी के हाथों मंच से पुरुस्कार स्वरूप 8 – 8 हजार रुपये का डमी चेक दिया गया था।

दंतेवाड़ाMay 19, 2019 / 06:50 pm

Deepak Sahu

dantewada student

प्रोत्साहन तो दे दिया प्रत्साहन राशि कब देंगे साहब…

दंतेवाड़ा. बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ढेर सारे प्रयास करती है ताकि बच्चे मन लगा कर पढ़ाई करें और देश का नाम रौशन करें । मेरिट में आने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप,प्रोत्साहन राशि व ईनाम देने की बात कही जाती है। लेकिन जब ये बच्चे पूरी लगन व निष्ठा से पढ़ाई करके मेरिट में अपनी जगह बनाते है तो शासन प्रशासन उनको पुरस्कार के नाम पर केवल झुनझुना पकड़ाता है।
दंतेवाड़ा जिले के ऐसे विद्यार्थी जो मेरिट में आये थे उन सभी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक बैज व दंतेवाड़ा के दिवंगत विधायक स्व. भीमाराम मण्डावी के हाथों मंच से पुरुस्कार स्वरूप 8 – 8 हजार रुपये का डमी चेक दिया गया था।
लेकिन किसी भी जवाबदेह अधिकारी ने यह पता करने की कोशिश तक नही की, कि बच्चों को वास्तव में प्रोत्साहन राशि मिली भी या नही। ईनाम की यह राशि एस्सार लिमिटेड कंपनी को ओर से दी जानी थी। बच्चे व उनके माता-पिता ईनाम पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी ईनाम की राशि नही मिलने पर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
इसी तरह का नगर का एक मामला मेधावी छात्रा कु. नंदनी साठवाने का है जिनको 26 जनवरी के दिन 2017-18 की जिले की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने पर आठ हजार रुपये का डमी चेक प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया था। लेकिन चार माह बीतने के बाद भी ईनाम की राशि छात्रा के खाते में नही आयी है। छात्रा की माता सुचित्रा साठवाने ने कहा कि शासन प्रशासन का यह रवैया शर्मनाक है। इससे बच्चों में निराशा का भाव उत्पन्न होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो