scriptसरकार के इस नीति के खिलाफ नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, इस काम के लिए बच्चे को बनाया था शिकार | Naxalite spread letter against government policy | Patrika News
दंतेवाड़ा

सरकार के इस नीति के खिलाफ नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, इस काम के लिए बच्चे को बनाया था शिकार

पीएलजीए की 19वीं वर्षगांठ 2 से 8 दिसंबर तक मनाने की बात पर्चा में लिखी। बचेली पुलिस ने पर्चा किया बरामद।

दंतेवाड़ाNov 30, 2019 / 07:12 pm

CG Desk

सरकार के इस नीति के खिलाफ नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, इस काम के लिए बच्चे को बनाया था शिकार

सरकार के इस नीति के खिलाफ नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, इस काम के लिए बच्चे को बनाया था शिकार

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सलियों की गतिविधि तेज हो गई है। शनिवार को भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने पोस्टर-बैनर जारी कर सरकार की आत्मसमर्पण नीति का विरोध किया है। पीएलजीए की 19वीं वर्षगांठ 2 से 8 दिसंबर तक मनाने की बात पर्चा में लिखी। बचेली पुलिस ने पर्चा को बरामद कर जब्त कर लिया है।
एसपी अभिषेक पल्लव ने पर्चा बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि बचेली कब्रिस्तान के पास एक बच्चे को नक्सली पर्चा देकर लगाने भेजे थे। इस दौरान महिला कांस्टेबल उसी रास्ते से स्कूटी से गुजर रही थी। महिला कांस्टेबल को देखकर पर्चा और बैनर को फेंककर लड़का फरार हो गया।
दंतेवाड़ा में तैनात है महिला कमांडों
दंतेवाड़ा में स्पेशल-60 महिला कमांडों को चुनकर तैनात किया गया है। इन सभी स्पेशल 60 महिला कमांडों की भर्ती के लिए तीन क्राइटेरिया था। 20 महिलाएं सरेंडर माओवादी हैं। दूसरे कैटेगिरी में 20 ऐसी महिलाएं हैं नक्सली पीड़ित हैं। वहीं तीसरे कैटगिरी में 20 नई महिलाएं हैं। सभी 60 लोग स्थानीय हैं और विशेष ट्रेनिंग से लैस हैं।
सरकार के इस नीति के खिलाफ नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, इस काम के लिए बच्चे को बनाया था शिकार
हथियार में एके- 47 के साथ पेपर व मिर्ची स्प्रे भी
आपको बता दें चिकपाल कैंप की सफलता को देखते हुए नक्सलियों के कोर एरिया पोटाली में भी कैंप खोला गया है । स्थिति बिगडऩे से निपटने के लिए इन्हें पेपर व मिर्ची स्प्रे भी दिया गया है। वहीं स्थिति ज्यादा ही बिगड़ गई तो एके 47 से आवाजी कारतूस फायरिंग करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

Home / Dantewada / सरकार के इस नीति के खिलाफ नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, इस काम के लिए बच्चे को बनाया था शिकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो