दंतेवाड़ा

सलवा जुडूम अभियान से जुड़े नेता की हत्या करने वाले इनामी समेत दो नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा पुलिस ने इनामी जनमिलिशिया कमांडर समेत दो नक्सलियों (Hardcore Naxalite) को गिरफ्तार किया है।

दंतेवाड़ाJun 26, 2019 / 08:51 pm

Karunakant Chaubey

सलवा जुडूम अभियान से जुड़े नेता की हत्या करने वाले इनामी समेत दो नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे

दंतेवाड़ा. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम बोदली में नक्सलियों की उपस्थित की सूचना के आधार पर डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ बारसूर व थाना बारसूर पुलिस की संयुक्त पार्टी सर्चिंग हेतु निकली थी। तभी ग्राम बोदली के समीप दो संदिग्ध व्यक्ति (Hardcore Naxalite) पुलिस टीम को देखकर छुपने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जनमिलिशिया कंमाडर सकरु मण्डावी पिता मनकू मण्डावी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम बोदली पटेल पारा व जनमिलिशिया सदस्य गाडा राम पिता महरू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बोदली पटेल पारा का होना बताया।

पुनर्वास नीति को असफल बनाने के लिए नक्सलियों ने चली गहरी चाल, जानिए क्या है पूरा मामला

गिरफ्तार नक्सली (Hardcore Naxalite) सकरु मण्डावी पर सन 2006 में ग्राम मालेवाही में सलवा जुडूम नेता फागराम की चाकू मार कर हत्या करने व सन 2006 में ग्राम बोदली में 220 केवी के बिजली टॉवर को विस्फोटक कर क्षतिग्रस्त करने, 2007 में पिच्चीकोडर व हर्राकोडेर में शासकीय भवन को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
साथ ही जनमिलिशिया कंमाडर सुकरु के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 07 स्थायी वारंट जारी किया गया है।वही नक्सली (Hardcore Naxalite) गांडाराम पर बोदली रोड में सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाने का आरोप है। उक्त दोनों नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन में जुड़कर कार्य कर रहे थे। जनमिलिशिया कंमाडर सुकरु मण्डावी पर छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.