scriptप्रतिमाह मिलेगी कुछ न कुछ सौगात: डॉ. मिश्रा | 8636 lacs sanctioned to 9 thousand 365 farmers in Basai | Patrika News
दतिया

प्रतिमाह मिलेगी कुछ न कुछ सौगात: डॉ. मिश्रा

बसई में 9 हजार 365 किसानों को स्वीकृत की गई 8 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि

दतियाJan 20, 2018 / 11:15 pm

monu sahu

farmar, basai, thousend, amount, datia news in hindi, mp news
दतिया. मैं बसई में प्रतिमाह कुछ न कुछ सौगात लेकर आउंगा अभी सूखा राहत की सौगात लेकर आया हूं। बसई के 9 हजार 565 किसानों को 8 करोड़ 36 लाख 80 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जो कि शीघ्र किसानों के खातों में पहुंचेगी। अगले माह फसल बीमा की राशि लेकर आपके बीच में आउंगा। उक्त बात जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बसई मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि बसई क्षेत्र में 1 करोड़ 33 लाख 68 हजार रुपए की राशि किसानों को भावांतर भुगतान के रूप में दी गई है। उन्होंने सूखा राहत की ग्रामवार किसानों की संख्या और राशि की मंच से घोषणा करते हुए कहा कि यह राशि किसानों के खाते में पहुंचेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत हर घर में बिजली कनेक्शन देने की योजना का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने फीता काटकर बसई मेले का शुभारंभ किया। खाद्य विभाग की पात्रता पर्चियों का वितरण किया, सूखा राहत में दी जा रही राशि के संबंध में किसानों को जानकारी दी तथा एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनी। इस मौके पर नपा अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, नपं बड़ौनी अध्यक्ष सावित्री सूत्रकार, तहसीलदार दीपक शुक्ला, डीई एमपीईवी पीके शर्मा, जेई संदीप तिवारी, जिला खाद्य अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, देवेन्द्र राजपूत, आलोक तिवारी, शैलेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
बसई के प्रवास के दौरान जनसंपर्क मंत्री ने शनिवार को अखिल भारतीय ऑल इण्डिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बसई जैसी जगह में ऑल इण्डिया वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिता होने से बसई का नाम देश स्तर पर हो रहा है। इससे पहले मंत्री डॉ. मिश्रा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर आशीष तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी, रामनाथ अहिरवार, दशरथ नन्ना, राजेश राजपूत, अतर सिंह लोधी, रविन्द्र पुरी, जयराम लोधी, महेन्द्र लोधी, वीरसिंह अहिरवार आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच कुरुक्षेत्र हरियाणा और ग्वालियर के बीच खेला गया।
आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे मंत्री

जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. मिश्रा रविवार को सुबह ९.३० बजे बड़ौनकला पहुंचकर वहां मेले का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11.30 बजे राधासागर के पास स्वागत समारोह में भाग लेंगे। दोपहर ३ बजे रामजी विवाह वाटिका में अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी में सम्मिलित होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो