scriptखेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें बच्चे:मिश्रा | Children should pay attention to sports as well as education: Mishra | Patrika News
दतिया

खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें बच्चे:मिश्रा

एक माह से चल रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
 

दतियाJun 10, 2023 / 12:38 pm

Avinash Khare

खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें बच्चे:मिश्रा

खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें बच्चे:मिश्रा

खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें बच्चे:मिश्रा
दतिया। बच्चे खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें। अगर दोनो चीजों पर ध्यान देंगे तो निश्चित ही आप जीवन मे बहुत बड़ी सफलता पाएंगे। उक्त विचार जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग दतिया द्वारा ग्रामीण युवा केन्द्र शासकीय उमावि क्रमांक 2 पर आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस, क्रिकेट व बुशु मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि खेल से हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते है इसलिए पढ़ाई पर भी ज्यादा ध्यान दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्य रजनी अडजरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बेटी क्लब की अध्यक्ष आकांक्षा रावत, मीना श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी एवं मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् खेल प्रशिक्षक वीके सिंह गुर्जर, अनिल कुमार, राकेश कुमार राय ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान खेल विभाग की योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। वहीं प्रशिक्षकों को को ट्रेकसूट व प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन युवा समन्वयक संजय रावत ने एवं आभार ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी शिक्षा विभाग प्रताप भानु पचौरी ने व्यक्त किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lnli3
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो