scriptपीतांबरा पीठ के श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी सीएम योगी की सुरक्षा | CM Yogi's security overshadowed the devotees of Pitambara Peeth | Patrika News
दतिया

पीतांबरा पीठ के श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी सीएम योगी की सुरक्षा

1 घंटे से ज्यादा नहीं कर सके लोग माई के दर्शन
 

दतियाAug 30, 2023 / 11:08 am

Avinash Khare

पीतांबरा पीठ के श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी सीएम योगी की सुरक्षा

पीतांबरा पीठ के श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी सीएम योगी की सुरक्षा

पीतांबरा पीठ के श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी सीएम योगी की सुरक्षा
दतिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की दोपहर बाद दतिया पहुंचे। पीतांबरा पीठ पर पहुंचकर बगलामुखी देवी के दर्शन कर पूजा -अर्चना कर वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया ।उनके आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी रखी गई की श्रद्धालु परेशान हुए ।एक घंटे से ज्यादा तक मुख्य दरवाजा बंद रहा। श्रद्धालु बाहर इंतजार करते रहे।
कार्यक्रम के अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद 3:10 के ऊपर पहुंचना था लेकिन 4:00 बजे उनका हेलीकॉप्टर उतरा । ही हवाई पट्टी से पीतांबरा पीठ कर दिया रवाना हुए की करीब 1 घंटे के लिए यातायात बंद कर दिया गया ऑटो बंद होने से आटो में सवार बच्चे व महिलाएं पैदल चले। धूप से परेशान रहे यही नहीं पीतांबरा पीठ उनके आगमन से करीब 1 घंटे पहले पीतांबरा पीठ का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया।इससे पहले भी दर्शनार्थियों को जांच से गुजरना पड़ा। श्रद्धालु धूप में खड़े रहे। योगी आदित्यनाथ को पीठ के आचार्य डॉ.चंद्र मोहन दीक्षित चंदा गुरु व आचार्य विष्णुकांत मुड़िया ने उन्हें दर्शन व पूजा अर्चना कराई ।वहीं वनखंडेश्वर महादेव पहुंचकर जलाभिषेक कराया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nkl9q
इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के अधिकारी मौजूद रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nkl9r
पीठ प्रबंधक को नहीं आने दिया खाना खाने

मंदिर परिसर में ही इतनी सख्ती बरती गई कि पीठ के प्रबंधक बीपी पाराशर को लंच में तक नहीं जाने दिया सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। इधर मीडिया कर्मियों को भी जाने से रोक दिया गया। यही नहीं

Home / Datia / पीतांबरा पीठ के श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी सीएम योगी की सुरक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो