scriptMP ELECTION 2018 : MP की इस विधानसभा में मतदाता नोटा का प्रयोग कर दोहरा सकते हैं इतिहास,ये है आंकड़े | Datia Assembly election 2018 nota news | Patrika News
दतिया

MP ELECTION 2018 : MP की इस विधानसभा में मतदाता नोटा का प्रयोग कर दोहरा सकते हैं इतिहास,ये है आंकड़े

MP ELECTION 2018 : MP की इस विधानसभा में मतदाता नोटा का प्रयोग कर दोहरा सकते हैं इतिहास,ये है आंकड़े

दतियाNov 25, 2018 / 08:32 pm

monu sahu

MP ELECTION 2018

MP ELECTION 2018 : MP की इस विधानसभा में मतदाता नोटा का प्रयोग कर दोहरा सकते हैं इतिहास,ये है आकड़े

दतिया। पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी प्रत्याशियों के प्रति मतदाता नाराजगी का इजहार नोटा का प्रयोग करके कर सकते हैं। पिछली बार दतिया में सर्वाधिक नाराजगी मतदाताओं ने नोटा से दिखाई। इसके बाद भांडेर व सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में नोटा मतों की संख्या दिखी। आगामी 28 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग ने नोटा का विकल्प ईवीएम मेें रखा है।
यह भी पढ़ें

mp election 2018 : कांग्रेस के दिग्गज नेत्री के घर तलाशी,मिली थी साड़ी बांटने की शिकायत फिर सामने आई सच्चाई

इस बार दतिया विधानसभा के अलावा भांडेर और सेंवढ़ा में प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दतिया और भांडेर में जहां सीधा मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच है। वहीं सेंवढ़ा में अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। सेंवढ़ा में सभी प्रत्याशी मुकाबले को रोचक बना रहे हैं। सेंवढ़ा में प्रत्याशी किसे चुनते हैं और किसे नकारते हैं यह तो ११ दिसंबर को पता चलेगा, लेकिन प्रत्याशियों की धडक़नें बढ़ी हुई हैं। प्रत्याशी आराम और खाने-पीने की चिंता छोड़ मतदाताओं के घर-घर दस्तक दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

जान बचाने के लिए चीखती रही महिला फिर भी गला घोंटकर कर दी हत्या,मासूम ने बताई कहानी

नोटा बताएगा नाराजगी
पिछले साल की तरह इस साल भी जीत-हार में नोटा प्रमूख भूमिका अदा करेगा। मतदान में नोटा विकल्प आने के बाद लोगों ने इसका उपयोग किया है। नोटा के जरिए प्रत्याशियों को यह भी पता चलेगा कि मतदाताओं में कितनी नाराजगी है।
यह भी पढ़ें

mp election 2018 : मप्र में 2018 में और केंद्र में 2019 में मोदी सरकार बन रही : शाह


सभी चुनावों में चला नोटा
उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया था। वर्तमान विधानसभा निर्वाचन में भी मतदाताओं के नोटा का विकल्प उपयोग करने की संभावना है। दल और प्रत्याशियों की हार-जीत में मतदाताओं के अलावा नोटा मुख्य भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें

mp election 2018 : इस विधानसभा में सबसे अधिक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र,पुलिस ने बनाया ये प्लान

नोटा का यहां ज्यादा प्रयोग
विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान दतिया में सबसे ज्यादा और सेंवढ़ा में सबसे कम मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया था। इस बार भी मतदाताओं द्वारा प्रत्याशियों के नोटा विकल्प उपयोग करने की संभावना है।इससे यह जाहिर होगा कि आखिर राजनीतिक दलों के दावों से मतदाता कहां तक खुश व नाराज हैं।
जिले में मतदाता संख्या

पुरुष मतदाता 0286452
महिला मतदाता 0245675
अन्य 19
कुल मतदाता 0532 146

यह भी पढ़ें

mp election 2018 : 200 मतदान केंद्र पर रहेगा विशेष सशस्त्र बल,ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था



विधानसभा 2013 में नोटा की स्थिति
विधानसभा नोटा मत
दतिया 1786
भांडेर 1489
सेंवढ़ा 743
कुल 4018

2013 चुनाव में हार – जीत का अंतर
दतिया – 12081
सेंवढ़ा – 8809
भांडेर – 7651
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो