scriptपद्मावत का प्रदर्शन नहीं होने देंगे | Do not let Padmavat show | Patrika News
दतिया

पद्मावत का प्रदर्शन नहीं होने देंगे

रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दतियाJan 25, 2018 / 10:33 pm

monu sahu

rally, padmavat, film, collecter, datia news in hindi, mp news
दतिया. आपकी आजादी की सीमा वहां तक हैं जहां से दूसरे की नाक शुरू होती है। अभिव्यक्ति का मतलब मनमानी नहीं हो सकता। उक्त वक्तव्य क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने रैली को संबोधित करते हुए कही। उक्त रैली पद्मावत फिल्म रिलीज होने के विरोध में निकाली गई । करणी सेना के जिलाध्यक्ष राजनारायण सिंह व क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र परमार के संयुक्त नेतृत्व में पीतांबरा पीठ से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक निकाली गई रैली के बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर करणी सेना की महिला विंग अध्यक्ष दिव्या सोलंकी ने कहा कि जनता की अदालत से बड़ी कोई अदालत नहीं ।
ज्ञापन में शामिल देने वालों ने कहा कि यह मामला किसी धर्म जाति का नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति से जुड़ा है । इस मौके पर संभागीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र पठारी, प्रदेश सचिव हरदौल सेना उत्कर्ष सिंह, ज्योति ठाकुर, क्षत्राणी सभा अध्यक्ष कल्पना बैस, करणी सेना महिला विंग अध्यक्ष दिव्या राजा, जिला संयोजक मांधाता सिंह, संजू राजा परमार, व्योम विक्रम सिंह, जिला सचिव पुखराज सिंह , हंटू राजा, छोटे राजा, जिला प्रवक्ता सौरभ सिंह सेंगर , राजेश सिंह तूफान ,जगत शर्मा, विपिन शर्मा, राजा त्रिपाठी , वरुण शुक्ला, विपिन दांगी, भरत यादव, दीपक राय समेत अन्य लोग मौजूद थे।

फिल्म निर्देशक का किया विरोध


इंदरगढ़. फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक लगाने के समर्थन में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध किया। इसके लिए विश्व हिंदी परिषद एवं क्षत्रिय महासभा और हिंदू समाज के लोगों ने मिलकर रैली निकाली। इस मौके पर सभी हिंदू संगठनों ने संकल्प लिया कि वे भारतीय संस्कृति से छेड़छाड़ करने वालों को सहन नहीं करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में शिशुपाल सिंह चौहान, शिरोमणि सिंह सोलंकी सरपंच, मनोज धाकड़, श्यामू गुरुजी, दिनेश राठौर, महीपत सिंह राठौर, मोहन सिंह कुशवाहा लोकेन्द्र धाकड़, शैलेन्द्र यादव, शिवम शाक्य, छोटू कुशवाहा समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Home / Datia / पद्मावत का प्रदर्शन नहीं होने देंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो