scriptबकाएदारों से बिजली कंपनी ने नौ लाख रुपए किए वसूल | Electricity company recovered nine lakh rupees from defaulters | Patrika News
दतिया

बकाएदारों से बिजली कंपनी ने नौ लाख रुपए किए वसूल

कंपनी के अधिकारियों ने बिल न देने वाले 165 कनेक्शन काटे Electricity company recovered nine lakh rupees from defaulters, news in hindi, mp news, datia news

दतियाFeb 21, 2020 / 05:19 pm

संजय तोमर

बकाएदारों से बिजली कंपनी ने नौ लाख रुपए किए वसूल

बकाएदारों से बिजली कंपनी ने नौ लाख रुपए किए वसूल

दतिया. शहर में बिजली बिल की राशि जमा न करने वालों से राशि जमा करने बिजली कंपनी द्वारा बसूली अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में कुछ वर्ग विशेष के लोग अपना रसूख दिखाकर धमका रहे हैं। रसूखदारों की धमकियों की परेशान कंपनी के अधिकारियों ने अब उनसे राशि बसूलने पुलिस का सहयोग लेने की योजना बनाईहै।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर में बड़े स्तर पर बिजली बिल की बकाया राशि बसूलने के लिए अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान में उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी मैदान में उतर कर बकायादार उपभोक्ताओं के घरों पर दस्तक दे रहे हैं। उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों के अलावा टीम में प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक के अधिकारियों को मिलाकर कुल ११ टीमें बनाई गई हैं जो प्रतिदिन शहर के विभिन्नक्षेत्रों में बिजली चोरी पकडऩे के साथ बसूली कर रहीं हैं।
गुरूवार को बिजली कंपनी के अधिकारियों ने शहर की पुरानी हाऊसिंग बोर्ड की कॉलोनी, प_ापुरा, सायनी मुहल्ला, भदौरिया की खिडक़ी, बुंदेला कॉलोनी, चूनगर फाटक, रबदापुरा, बरदा वाली गली, रिछरा फाटक, दिनारा रोड, रेलवे स्टेशन कॉलोनी आदि क्षेत्रों में चैकिंग की। इस दौरान १६५ कनेक्शन काटे गए तथा नौ लाख रुपए की बसूली की गई।
इन क्षेत्रों में मिल रहीं धमकियां
बिजली कंपनी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान अधिकारी – कर्मचारियों को बकाया राशि के एवज में कनेक्शन काटने पर धमकियां मिल रहीं हैं। कंपनी के अमले को जिन स्थानों पर सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है उनमें शहर का प_ापुरा एवं पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी शामिल है। यहां वर्ग विशेष के लोग कंपनी के अधिकारी – कर्मचारियों को बिजली चोरी पकडऩे या कनेक्शन काटने पर धमकाते हैं। अब कंपनी यहां कार्यवाही करने में पुलिस का सहयोग लेगी।
जनपद अध्यक्ष का काटा कनेक्शन
बिजली कंपनी की टीम मेंं शामिल अधिकारी गुरूवार को जनपद अध्यक्ष रीता यादव के हाउसिंग बोर्ड स्थित घर पहुंचे। यहां उन्होंने उनके घर का कनेक्शन काटा। इसके अलावा टीम सहित शसकीय विभागों में स्टेडियम एवं हवाई पट्टी का भी कनेक्शन बिल की राशि बकाया होने पर काटा।

Home / Datia / बकाएदारों से बिजली कंपनी ने नौ लाख रुपए किए वसूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो