script35 करोड़ की 20 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण, छह मकान, चार दुकानें तोड़ीं | Encroachment removed from 20 bighas of land worth 35 crores, demolish | Patrika News
दतिया

35 करोड़ की 20 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण, छह मकान, चार दुकानें तोड़ीं

भांडेर रोड बायपास से उनाव रोड बायपास तक प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए
Encroachment removed from 20 bighas of land worth 35 crores, demolished six houses, four shops, news in hindi, mp news, datia news

दतियाJan 18, 2021 / 12:37 am

संजय तोमर

35 करोड़ की 20 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण, छह मकान, चार दुकानें तोड़ीं

35 करोड़ की 20 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण, छह मकान, चार दुकानें तोड़ीं

दतिया. प्रशासन द्वारा भू माफिया के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत रविवार को भांडेर रोड वायपास से उनाव रोड वायपास तक अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान 20 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का बाजारू मूल्य 35 करोड़ रुपए आंका गया है।उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ कलेक्टर के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को भांडेर रोड वायपास से उनाव रोड तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिन लोगों द्वारा पक्का निर्माण कर लिया गया था उसे जेसीबी की मदद से तोड़ा गया तथा जिन लोगों द्वारा तार फेंसिंग कर जमीन को घेर लिया गया था उस जमीन से तार फेसिंग को हटाया गया। कार्यवाही तहसीलदार नीतेश भार्गव के मार्गदर्शन में चली। इस दौरान आर आई मनोज श्रीवास्तव, पटवारी रामकुमार यादव सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
प्रशासन की टीम द्वारा रविवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान भांडेर वायपास से उनाव रोड तक छह बने हुए मकानों तथा चार दुकानोंं को तोड़ा गया। जिन लोगों के मकान दुकान सहित अन्य तरह के अतिक्रमण हटाए गए हैं उनमें हरीसिंह कुशवाहा, रती कुशवाहा, कला कुशवाहा, आनंदी कुशवाहा, हरकिशन केवट, मोहन, कल्याण, सतीश केवट, मनोरी, प्रसादी, अजुद्दी केवट व अन्य शामिल हैं। महिला करा रही थी अतिक्रमणप्रशासन को जानकारी मिली थी कि भांडेर रोड से उनाव रोड तक बने वायपास पर एक महिला द्वारा पैसे लेकर अतिक्रमण कराया जा रहा है। महिला पैसे लेकर मकान व दुकानें बनवा रही है और चूना डालकर प्लॉट काट रही है। इसके अलावा कुछ लोगों को तार फेंशिंग के माध्यम से अतिक्रमण कराया गया है।

Home / Datia / 35 करोड़ की 20 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण, छह मकान, चार दुकानें तोड़ीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो