scriptBreaking : पीतांबरा पीठ पहुंचे देवकीनंदन गिरफ्तार,फिर रिहा,लोगों में आक्रोश | madhya pradesh : Devkinandan Thakur arrested by police in datia | Patrika News
दतिया

Breaking : पीतांबरा पीठ पहुंचे देवकीनंदन गिरफ्तार,फिर रिहा,लोगों में आक्रोश

धारा 144 का उल्लंघन करने पर एसडीएम और पुलिस मंदिर से ले गई कोतवाली

दतियाOct 28, 2018 / 08:01 pm

monu sahu

 Devkinandan Thakur arrested

Breaking : पीतांबरा पीठ पहुंचे देवकीनंदन गिरफ्तार,फिर रिहा,लोगों में आक्रोश

दतिया। मां पीतांबरा पीठ पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे कथावाचक व अखण्ड भारत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उन्हें तब गिरफ्तार किया जब वे मंदिर में दर्शन करने के बाद समर्थकों के साथ बाहर निकल रहे थे। करीब डेढ़ घण्टे पुलिस और समर्थकों के बीच बहस हुई। हील-हुज्जत के बाद उन्हें एसडीएम व पुलिस के अधिकारी उन्हीं की कार में कोतवाली ले गए और धारा 144 के तहत गिरफ्तार किया।
आरोप है कि उन्होंने धारा 144 के लागू रहते हुए चार से ज्यादा लोगों के साथ शहर में प्रवेश किया, जबकि ठाकुर का कहना था कि वे मां के दर्शन करने आए हैं न कि किसी पार्टी का प्रचार-प्रसार करने।निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ठाकुर दोपहर बाद 3.45 बजे मां पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे। मंदिर के सामने जैसे ही एक सैकड़ा से ज्यादा बाइक और दो दर्जन चार पहिया वाहनों के साथ रैली के रूप में पहुंचे, देवकीनंदन ठाकुर तो वहां पहले से ही तैयार थे। पुलिस ने उन्हें रोका इस बीच आधा घण्टे तक उनके समर्थकों और पुलिस में नोंकझोंक हुई।
वह दर्शनों के लिए अंदर पहुंचे। यहां करीब आधा घण्टा पूजा-अर्चना करने के बाद बाहर निकले तो मंदिर के मुख्य द्वार पर एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर और पुलिस के साथ विवाद हुआ। एसडीएम का कहना था कि देवकीनंदन ठाकुर ने धारा १४४ का उल्लंघन किया है, जबकि देवकीनंदन का कहना था कि मां के दर्शन करने आना किसी धारा का उल्लंघन नही है। इस बीच समर्थकों ने भी देवकीनंदन को रोके जाने का विरोध किया।
प्रशासन का कहना था कि चार लोगों को ही साथ आने की परमिशन है, जबकि आए सौ से डेढ़ सौ लोग। समर्थक भी इस पर अड़े थे कि हम रहेंगे तो साथ ही। चाहे फिर जेल ही क्यों न जाना पड़े। पुलिस उनके ही वाहन में कोतवाली ले गई और गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को भी हिरासत में लिया।
हालांकि आधा घण्टे के बाद सभी को रिहा कर दिया गया। इस बीच कई बार पुलिस व समर्थकों के बीच झूमाझटकी भी हुई। वाहनों में उन्हें जबरदस्ती ठूंसा भी गया। देवकीनंदन ठाकुर का कहना था कि पुलिस के इस कृत्य की मैं घोर निंदा करता हूं।
 <a  href=
devkinandan thakur arrested” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/10/28/f44a59ce-5faf-4338-8e92-9d01f00bc8be_3637582-m.jpg”>

Home / Datia / Breaking : पीतांबरा पीठ पहुंचे देवकीनंदन गिरफ्तार,फिर रिहा,लोगों में आक्रोश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो