scriptहिंदूओं के अराध्यों पर की थी अपमानजनक टिप्पणी, विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना | Outrageous remarks were made on the worshipers of Hindus, the student | Patrika News
दतिया

हिंदूओं के अराध्यों पर की थी अपमानजनक टिप्पणी, विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

प्रभारी प्राचार्य का निलंबन, न्यायिक हिरासत के बाद फिर जिम्मेदारी सौंपी
Outrageous remarks were made on the worshipers of Hindus, the student council staged, news in hindi, mp news, datia news

दतियाJul 11, 2020 / 11:53 pm

संजय तोमर

प्रभारी प्राचार्य का निलंबन, न्यायिक हिरासत के बाद फिर जिम्मेदारी सौंपी  Outrageous remarks were made on the worshipers of Hindus, the student council staged, news in hindi, mp news, datia news

हिंदूओं के अराध्यों पर की थी अपमानजनक टिप्पणी, विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

दतिया. गोविंद स्नातक महाविद्यालय सेंवढ़ा के प्रभारी प्राचार्य पद पर रहते हुए हिंदू अराध्यों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले डॉ.एस एस गौतम को दोबारा विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय भांडेर का प्रभारी प्राचार्य बनाने को लेकर आज अभा विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया। भांडेर के बाद शनिवार को जिला मुख्यालय पर हए प्रदर्शन का नेतृत्व अभा विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल वाल्मीकि के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान सांकेतिक धरना दिया और बर्खास्तगी की मांग की। डॉ. गौतम पर कार्रवाई न होने पर छात्र नेताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
विजयाराजे सिंधिया कॉलेज भांडेर के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस एस गौतम ने एक साल पहले यह अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस संबंध में विगत २८ मई २०१९ को एक वीडियो वायरल हुआ था। डॉ गौतम ने यह टिप्पणी गोविंद स्नातक महाविद्यालय सेंवढ़ा के प्रभारी प्राचार्य पद पर रहते हुए की थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया गया था। लोगों के विरोध के बाद डॉ गौतम के खिलाफ सेंवढ़ा थाने में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। इस मामले में डॉ गौतम निलंबित भी हुए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने अब डॉ गौतम को विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय भांडेर का प्रभारी प्राचार्य बना दिया है। इससे छात्रों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है।
चार घंटे चला धरना
विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को डॉ गौतम को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजगढ़ चौराहा पर चार घंटे धरना दिया। धरना सुबह करीब नौ बजे से शुरू होकर १२ बजे तक चला। इस दौरान विभाग संयोजक ग्वालियर विवेक सिरोठिया, राहुल कुशवाहा, अतुल बुधौलिया, संस्कार शर्मा, मयंक गुर्जर, अभिषेक तिवारी आदि थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भांडेर गए थे। तब भी परिषद ने डॉ मिश्रा के सामने विरोध प्रदर्शन किया था और डॉ गौतम को हटाए जाने की मांग की थी। शनिवार को परिषद ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
बर्खास्त नहीं किया तो उग्र आंदोलन : राहुल
शनिवार को परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल बाल्मीकि ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि यह सांकेतिक धरना है। इसके बावजूद अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो सीएम का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ गौतम के मामले को परिषद उग्र आंदोलन करेगी। वोट बैंक की राजनीति के चलते डॉ गौतम पर कार्यवाही न होने के सवाल पर बाल्मीकि ने कहा कि शिक्षा के मंदिरों किसी भी धर्म को आहत करने वाली बात नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल कॉलेजों में किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने वाली बात हुई तो इसे युवा सहन नहीं करेगा।
और इसका विरोध किया जाएगा।

Home / Datia / हिंदूओं के अराध्यों पर की थी अपमानजनक टिप्पणी, विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो