scriptतीन किस्तें मिलने के बाद भी नहीं बनाया था गांव वालों ने आवास | The villagers had not built the house even after getting three install | Patrika News
दतिया

तीन किस्तें मिलने के बाद भी नहीं बनाया था गांव वालों ने आवास

गांवों में जाकर जानी प्रधानमंत्री आवास निर्माण की हकीकत

दतियाMay 05, 2020 / 07:32 pm

महेंद्र राजोरे

तीन किस्तें मिलने के बाद भी नहीं बनाया था गांव वालों ने आवास

गांव में पहुंचकर ग्रामीणों का हाल जानते अधिकारी।

दतिया. जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण किया जा रहा या नहीं इसकी हकीकत जानने के लिए जिला पंचायत के एसीईओ धनंजय मिश्रा ने जिले के कई गांवों का दौरा किया। मौके पर जाकर देखा तो पाया कि गांवों में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें आवास निर्माण की तीन किस्तें मिल चुकी हैं पर उन्होंने आवासों का निर्माण नहीं कराया। उन लोगों को चेताया कि जल्द ही काम शुरू नहीं कराया तो शासकीय राशि गबन करने का मामला दर्ज कराया जाएगा। एसीईओ मिश्रा मंगलवार की दोपहर जिले के सुनारी, तिलैथा, उचाड़, खड़ौआ समेत अन्य गांवों में पहुंचे। उन्होंने गांव वालों से आवास निर्माण के बारे में जानकारी ली। पाया गया कि सुनारी में रमेश केवट, तिलैथा में रामजीवन तो उचाड़ में कमल किशोर को आवास की तीन किस्तें मिलने के बाद भी उन्होंने आवासों का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया। तीनों को चेताया कि एक हफ्ते के अंदर काम शुरू नहीं कराया तो राशि के गबन का मामला दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पंचायतों में हाल ही में लागू ई-ग्राम पोर्टल की समीक्षा व गांवों में सेनेटाइजर व मास्क बंट रहे। इसकी भी जानकारी ली। मिश्रा के साथ समग्र सुरक्षा अधिकारी मधुर सेन व अन्य लोग मौजूद थे।

Home / Datia / तीन किस्तें मिलने के बाद भी नहीं बनाया था गांव वालों ने आवास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो