scriptबना रहे थे कच्ची शराब, पुलिस को देखकर भागे | Were making raw liquor, ran away after seeing the police | Patrika News

बना रहे थे कच्ची शराब, पुलिस को देखकर भागे

locationदतियाPublished: Jan 22, 2022 12:34:26 am

Submitted by:

rishi jaiswal

हमीरपुर कंजर डेरा पर छापा, मौके से 300 लीटर कच्ची शराब जब्त
 
 

बना रहे थे कच्ची शराब, पुलिस को देखकर भागे

बना रहे थे कच्ची शराब, पुलिस को देखकर भागे

दतिया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने हमीरपुर कंजर डेरा पर छापा मार कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए की कच्ची शराब और, गुड़ लहान जब्त किया है। लहान को नष्ट कर दिया गया। आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी हमीरपुर के कंजर डेरा पर कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलने पर एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में निरीक्षक भूमिका दुबे थाना प्रभारी सिविल लाइन की टीम ने मौके पर देख कि वहां कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। इस छापामार कार्रवाई को देखकर वे लोग भाग गए। पुलिस ने वहां शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री सहित ३०० लीटर कच्ची शराब जब्त की।
1000 लीटर लहान नष्ट किया गया


मौके पर कई जगह कच्ची शराब बन रही थी। करीब 1000 लीटर लहान रखा था जिसे चेक किया वह सड़ा हुआ एवं बुलबुले उठता पाया गया। लहान कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार हालत में था जिसे मौके पर गड्ढा खुदवाकर नष्ट किया गया एवं मौके पर 2 ड्रम रखे थे जिन्हें खोल कर चेक किए तो उसमें देसी भट्टी की बनी कच्ची 300 लीटर शराब जब्त की। जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए है।
शराब बनाने के उपकरण भी किए जब्त

मौके से शराब बनाने के उपकरण, जेसीबी से नष्ट कराए गए। कच्ची शराब बना रहे लोग इस छापामार कार्रवाई को देखकर भाग गए। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक भूमिका दुबे थाना प्रभारी , एएसआई मान सिंह , प्रधान आरक्षक विजय गिरी आरक्षकगण भूपेंद्र , दिलीप खरे, चालक विवेक शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो