scriptमहज 5 फीट गहरी इस कुई से हर मौसम निकलता है अमृत, हजारों लोगों की बुझाती है प्यास, कभी नहीं सूखता पानी | 5 Feet Deep Pond In Dausa District Never Goes Dry | Patrika News
दौसा

महज 5 फीट गहरी इस कुई से हर मौसम निकलता है अमृत, हजारों लोगों की बुझाती है प्यास, कभी नहीं सूखता पानी

लालसोट क्षेत्र के घाटा पपलाज माता मंदिर पर वर्षों पुरानी मात्र पांच फीट गहरी कुई प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं की प्यास बुझाती है।

दौसाJul 23, 2019 / 01:10 pm

Nidhi Mishra

5 Feet Deep Pond In Dausa District Never Goes Dry

महज 5 फीट गहरी इस कुई से हर मौसम निकलता है अमृत, हजारों लोगों की बुझाती है प्यास, कभी नहीं सूखता पानी

दौसा। भले ही जिले में भूमिगत जल स्तर ( Underground water ) निरंतर गिरता जा रहा है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन लालसोट क्षेत्र के घाटा पपलाज माता ( paplaz mata ) मंदिर पर वर्षों पुरानी मात्र पांच फीट गहरी कुई प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं की प्यास बुझाती है। इस कुई में डेढ़ से दो फीट पानी भरा रहता है। गर्मी हो या सर्दी इस कुई में कभी पानी खत्म नहीं होता। धार्मिक आस्था रखने वाले लोग इसे पपलाज माता का करिश्मा मानते हैं।

बरसात में बढ़ जाता है जल स्तर
पपलाज माता मंदिर से मात्र 40 फीट दूर स्थित यह कुई कई वर्षों पुरानी है। इसमें गर्मी व सर्दी के मौसम में तो डेढ़- दो फीट पानी रहता है, लेकिन बरसात में जल स्तर साढ़े तीन फीट तक आ जाता है। मंदिर के पुजारी नेकीराम मीना ने बताया कि पपलाज माता की महर से इस कुई का पानी कभी नहीं सूखा है। चाहे इस कुई में कितने भी लोग पानी पी लें, लेकिन जल स्तर स्थिर रहता है।
कुण्ड सूख जाता है
कुई के ऊपरी हिस्से में स्थित कुण्ड में बरसात के दिनों में झरनों का पानी आता है। इस कुण्ड में बरसात के अलावा अन्य मौसम में पानी सूख जाता है, लेकिन कुई में पानी नहीं सूखता है। कुई पर हमेशा एक रस्सी व बाल्टी रखी रहती है। जिस किसी श्रद्धालु को पानी पीना है, वह कुई से निकालकर पी लेता है।

और भी हो गए जल संसाधन
पपलाज माता मंदिर पहाडिय़ों में स्थित त्रिकोणीय घाटी में है। अब तो सरकार ने मंदिर तक डामरीकरण सड़क का निर्माण करा दिया और दर्जनों धर्मशालाएं बन गई। पानी के भी कई संसाधन हो गए, लेकिन एक दशक पहले तक मंदिर पर पीने का पानी मात्र इस छोटी सी कुई से उपलब्ध होता था।
5 Feet Deep Pond In Dausa District Never Goes Dry
हर अष्टमी पर लगता है मेला
मंदिर पर हर अष्टमी पर हजारों श्रद्धालु एकत्र होते हैं। श्रावण व भाद्रपद मास में हर दिन पदयात्राएं एवं दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इनके अलावा यहां पर भाद्रपद की अष्टमी व वैशाख माह में भी मेला लगता है।

Home / Dausa / महज 5 फीट गहरी इस कुई से हर मौसम निकलता है अमृत, हजारों लोगों की बुझाती है प्यास, कभी नहीं सूखता पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो