scriptदिल्ली रैली में जाएंगे 7 हजार कार्यकर्ता | 7 thousand workers will go to Delhi rally | Patrika News
दौसा

दिल्ली रैली में जाएंगे 7 हजार कार्यकर्ता

7 thousand workers will go to Delhi rally…कांग्रेस की बैठक में तय किया लक्ष्य
 

दौसाDec 04, 2019 / 03:54 pm

Rajendra Jain

दिल्ली रैली में जाएंगे 7 हजार कार्यकर्ता

दौसा. सर्किट हाउस में आयोजित कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते विधायक व मौजूद मंत्री तथा अन्य कांग्रेसी।

दौसा. जिला कांग्रेस कमेटी की मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी की मौजूदगी में हुई बैठक में 14 दिसम्बर को दिल्ली में प्रस्तावित आक्रोश रैली में जिले से 7 हजार कार्यकर्ताले जाने का लक्ष्य तय किया गया है।
इस मौके पर चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में आमजन दुखी है। इसे लेकर आक्रोश रैली निकाली जा रही है।
उन्होंने कहा कि बैंक से लेकर उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं। इससे बेरोजगारी बढ़ रही है। यह रैली किसी पार्टीया नेता के लिए नहीं, बल्कि आमजन के लिए हैं। इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हों।
रैली में कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए दौसा विधानसभा क्षेत्र में विधायक मुरारीलाल मीना, सिकराय में राज्यमंत्री ममता भूपेश, बांदीकुई में विधायक जीआर खटाणा, लालसोट में मंत्री परसादीलाल मीना व महुवा के लिए अजीतसिंह, अजय बोहरा व शंकर हुड़ला को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिले की व्यवस्थाओं के संचालन के लिए जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ व प्रवक्ता घनश्याम शर्मा को नियुक्त किया गया। अब विधानसभावार बैठकें आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
जनसुनवाई कर दिए समाधान के निर्देश
जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने जनसुनवाई कर समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण कराना व पात्र व्यक्तियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना प्रशासन का दायित्व है। लोगों ने ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, विकास कार्य, रास्ता निर्माण, योजनाओं का लाभ, श्रम कल्याण विभाग के बकाया आवेदनों के निस्तारण आदि के बारे में शिकायतें की।
कठोर सजा मिले-भूपेश
बलात्कार की घटनाओं को लेकर पत्रकारों से बातचीत में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश ने कहा कि ऐसी घटनाओं के आरोपियों के लिए कठोर कानून होना चाहिए। फांसी की सजा भी होनी चाहिए। तभी डर पैदा होगा और इन घटनाओं पर विराम लगेगा।

Home / Dausa / दिल्ली रैली में जाएंगे 7 हजार कार्यकर्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो