scriptदौसा जिलेे में मिले 99 कोरोना पॉजिटिव, 83 मरीज हुए रिकवर | 99 corona positives found in Dausa district, 83 patients recovered | Patrika News

दौसा जिलेे में मिले 99 कोरोना पॉजिटिव, 83 मरीज हुए रिकवर

locationदौसाPublished: Jan 17, 2022 07:50:51 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 703 पर

दौसा जिलेे में मिले 99 कोरोना पॉजिटिव, 83 मरीज हुए रिकवर

दौसा जिलेे में मिले 99 कोरोना पॉजिटिव, 83 मरीज हुए रिकवर

दौसा. जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है। सोमवार को जिले से जुड़े हुए 99 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। चिकित्सा विभागीय सोमवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार दौसा शहर में 26, ब्लॉक में 5, बांदीकुई में 20, लालसोट में 26, सिकराय एवं महुवा के 11-11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सबसे अधिक मरीज दौसा शहर एवं लालसोट में मिले हैं। ऐसे में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 703 हो गई है। इसमें से 700 मरीज होम आइसोलेशन में है।
वहीं 3 मरीज चिकित्सा संस्थानों में उपचाररत है। राहत की बात यह है कि 83 मरीज रिकवर भी हुए हैं। विभाग की ओर से ऐहतियात के तौर पर सभी कदम उठाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना काल के दौर में अभी तक 14 हजार 491 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 13 हजार 723 मरीज सही हो चुके हैं। वहीं 65 लोगों की मौत हुई है। जिले की रिकवरी रेट 94. 70 प्रतिशत है। जिला चिकित्सालय में शनिवार को 849 सैम्पल लिए गए है।

यहां इतने मिले मरीज

ब्लॉक कोरोना पॉजिटिव


दौसा शहर 26

दौसा 5
बांदीकुई 20

लालसोट 26
सिकराय 11

महवा 11

महिला कॉलेज में छात्राओं ने लगाया कोरोना वैक्सीन


दौसा. संत सुंदरदास महिला कॉलेज परिसर में सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण का कैंप आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व चिकित्सा विभाग के सहयोग से कैंप शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैथल मोड़ द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 90 से अधिक छात्राएं लाभान्वित हुई और कोविड का प्रथम डोज का टीका लगवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संतोष गढ़वाल ने सभी छात्राओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और शेष बची हुई छात्राओं को भी टीकाकरण के लिए आगे आने का आह्वान किया।

जिला संयोजक अरबाज खान ने बताया कि सीएमएचओ के आदेश अनुसार महिला कॉलेज परिसर में कोविड-19 का कैंप आयोजन किया है जिसमें यूपीएचसी के कोविड-19 के कोविड स्वाथ्यय सहायक ईश्वर सोनी, अजय महावर, सोनू जयसवाल, नरेश मीणा, आमिर आसिफ, संगीता एएनएम सुनीता गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
दौसा जिलेे में मिले 99 कोरोना पॉजिटिव, 83 मरीज हुए रिकवर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो