scriptVideo: खण्डेलवाल दिवस पर शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब | A big crowd in Khobaylawal day | Patrika News
दौसा

Video: खण्डेलवाल दिवस पर शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब

लालसोट क्षेत्रीय खण्डेलवाल समाज की ओर से सन्त सुन्दरदास की शोभायात्रा गाजे-बाजे व लवाजमे के साथ निकाली गई।

दौसाJan 23, 2018 / 09:11 am

gaurav khandelwal

lalsot khandelwal samaj
लालसोट. क्षेत्रीय खण्डेलवाल समाज की ओर से बंसत पंचमी उत्सव सोमवार को खण्डेलवाल दिवस के रूप में मनाया गया। खण्डेलवाल युवा संघ के तत्वावधान में सन्त सुन्दरदास की शोभायात्रा गाजे-बाजे व लवाजमे के साथ निकाली गई। खण्डेलवाल सेवा सदन से रवाना हुई शोभायात्रा शहर के लुहारू बाजार, झरण्ड चौक, मुख्य बाजार, आजाद चौक, बस स्टेण्ड, जवाहरगंज, पुरानी अनाज मण्डी, कोथून रोड से गुजरती हुई वापस खण्डेलवाल सेवा सदन पर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में ऊंट, घोडिय़ां के अलावा बच्चों की आकर्षक सजीव झाकियां भी थी।
शोभायात्रा का बाजारो व मार्गों में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। तोरण द्वार लागए। इसके पश्चात हुए स्नहे मिलन एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महुवा समाज के संरक्षक दिनेश खण्डेलवाल रहे। विशिष्ट अतिथि खण्डेलवाल महासभा कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, विजय गुप्ता भरतपुर, अखिल मोदी जयपुर , किशन बड़ाया, सत्यप्रकाश तमोलिया दुर्गापुरा रहे। अध्यक्षता खण्डेलवाल समाज के अध्यक्ष रामकृष्ण भिंवाल ने की। अतिथियों ने समाज को संगठित होने का आह्वान किया।
समारेाह में 46 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तथा 8 धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।क्षेत्रीय खण्डेलवाल समाज के अध्यक्ष रामबाबू बडाया, संरक्षक रामेश्वर चौधरी, केशरलाल वैद्य, बद्रीनारायण चौधरी, युवा संघ अध्यक्ष अशोक अजबपुरा, महिला संघ अध्यक्ष मंजु वैद्य, पार्षद दीपक चौधरी, राजेश वैद्य, राजेश भिंवा, अनिल बुर्जा, हरिनारायण माठा, पूर्व प्रधान सुशीला लाभी, गीता आकड, हेमलता कायथवाल ने भी विचार व्यक्त किए।
समारोह के महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश काठ, अशोक दुसाद, राजेन्द्र कूलवाल जयपुर, सुरेश शाह, दीपक खण्डेलवाल, योगेन्द्र लाभी, राधेश्याम बाढ, राधेश्याम अजबपुरा, राधेश्याम कूलवाल, नीरू गुप्ता ने भी समाजसेवा का आह्वान किया। मंच का संचालन गिर्राज नाटानी तलावगांव ने किया।
खण्डेलवाल युवा संघ महामंत्री विकास ठाकुरिया ने बताया कि सत्यप्रकाश तमोलिया, किशन बडाया, राजेन्द्र कूलवाल व अशोक दुसाद ने खण्डेलवाल सेवा सदन में एक-एक एसी लगाने की घोषणा की। समाज के लोगो ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या में महिलाओं, बालिकाओं ने गायन, नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुति दी। (नि.सं.)

लालसोट. रामगढ़ पचवारा तहसील मुख्यालय पर सोमवार को खण्डेलवाल समाज के तत्वावधान में खण्डेलवाल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कस्बे के सीताराम मंदिर से संत सुंदरदास की शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें समाज के दर्जनों महिला-पुरुष शामिल हुए। शोभायात्रा शहर के सभी प्रमुख बाजारों से गुजरी,। रास्ते में कई जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद हुए स्नेह मिलन समारोह में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
समाज के तहसील अध्यक्ष गोविंदनारायण गुप्ता, लल्लू निरायणवाल, हनुमान केदावत, ललित गुप्ता, युवा संघ अध्यक्ष सतीश डंगायच, अनिल मोदी, गोपी बटवाड़ा, बाबूलाल पेंटर एवं कैलाश गुप्ता ने भी विचार प्रकट किए। (नि.प्र.)

Home / Dausa / Video: खण्डेलवाल दिवस पर शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो