scriptकपडा़ व्यापारी की दुकान में सेंध, आठ लाख का सामान किया पार | A dent in a cloth merchant's shop, goods worth eight lakhs crossed | Patrika News
दौसा

कपडा़ व्यापारी की दुकान में सेंध, आठ लाख का सामान किया पार

चोरों के हौसले बुलंद

दौसाJan 15, 2022 / 04:40 pm

Rajendra Jain

कपडा़ व्यापारी की दुकान में सेंध, आठ लाख का सामान किया पार

बांदीकुई. चोरी की वारदात के बाद दुकान के कपडो़ं के खाली रैक

दौसा . बांदीकुई कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। चोरों ने शुक्रवार देर रात पुलिस गश्त को धता बताते हुए फुलेला गांव बस स्टैंड पर स्थित एक कपडा़ व्यापारी की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर करीब आठ लाख रूपये का सामान पार कर ले गए। जिसकी जरनकारी व्यापारी को शनिवार सुबह दुकान खोलने पर मिली। खोहरा निवासी पीडित धर्मसिंह यादव ने बताया की शुक्रवार शाम को मकर संक्रांति के दिन करीब साढे़ आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। शनिवार सुबह जब वह दुकान पर आया तो उसे दुकान से आठ लाख रूपये का माल पार मिला। इस पर उसने अपनी आपबीती बसवा थाने पहुंच सुनाई।
मकर संक्रांति के पर्व पर लाया था कपडे़

पीडित धर्मसिंह यादव ने बताया कि वह मकर संक्रांति के पर्व पर ग्रामीण अनचल में कपडे़ बेचने के लिए अलवर से करीब दो लाख रुपए के कपडे लाया था। शुक्रवार देर रात चोरो ने दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर करीब आठ लाख रुपए के कपडे़ पार कर ले गयें। जिनमें 650 जिन्स, 700 शर्ट, टी शर्ट, दुपट्टा, स्टॉल, गर्म जैकेट, इन्वेटर बैट्री सहित अन्य सामान था।

चार जने गिरफ्तार
नांगल राजावतान . थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में चार जनों को गिरफ्तार किया । थानाधिकारी बनवारीलाल ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण व जुआ खेलते छोटे लाल मीणा निवासी भांवता थाना रामगढ़ पचवारा , बृजमोहन मीणा निवासी चिरावण्या ढाणी आलूदा , कमलेश कुमार मीणा निवासी आलूदा, राजेंद्र मीणा निवासी चिरावण्या ढाणी आलूदा को गिरफ्तार किया । आरोपियों के पास से पुलिस ने 3130 रुपए बरामद किए हैं।

Home / Dausa / कपडा़ व्यापारी की दुकान में सेंध, आठ लाख का सामान किया पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो