scriptएसीबी ने पांच माह से फरार चल रहे दो वनरक्षकों को बस से दबोचा | ACB nabbed two forest guards who were absconding for five months | Patrika News
दौसा

एसीबी ने पांच माह से फरार चल रहे दो वनरक्षकों को बस से दबोचा

अलवर के टपूकड़ा का मामला

दौसाFeb 11, 2021 / 09:02 am

Mahesh Jain

एसीबी ने पांच माह से फरार चल रहे दो वनरक्षकों को बस से दबोचा

एसीबी ने पांच माह से फरार चल रहे दो वनरक्षकों को बस से दबोचा

दौसा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दौसा की टीम ने अलवर जिले के टपूकड़ा वन नाके पर रिश्वतखोरी के मामले करीब पांच माह से फरार चल रहे दो वनरक्षकों को बुधवार को दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार 11 सितम्बर 2020 को टपूकड़ा वन नाके पर फोरेस्टर लक्ष्मीकांत यादव व वनरक्षक राकेश यादव को अलवर एसीबी ने 80 हजार की रिश्वत के मामले में पकड़ा था। इस मामले में जांच अधिकारी दौसा एसीबी के सीआई विजयसिंह को बनाया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि रिश्वत प्रकरण में वनरक्षक अमितसिंह चौहान व बजरंगसिंह शेखावत भी शामिल थे। दोनों तभी से फरार चल रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों जयपुर से अलवर बस में जा रहे हैं। इस पर दौसा बस स्टैण्ड पर टीम ने बसों की तलाशी ली।
एक बस में छिपे दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। सीआई विजयसिंह ने बताया कि प्रकरण को लेकर अफसील खां ने मामला दर्ज कराया था कि वन नाके के समीप उसकी जमीन है। फसल करने के लिए लेवल कार्य को आरोपियों ने रुकवा दिया तथा फिर से कार्य करने की ऐवज में रिश्वत मांगी। इस पर एसीबी टीम ने कार्रवाई कर रिश्वतखोरी का मामला उजागर कर फोरेस्टर व एक वनरक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। अब शेष दो वनरक्षक पकड़े गए हैं।
एसीबी ने पांच माह से फरार चल रहे दो वनरक्षकों को बस से दबोचा

Home / Dausa / एसीबी ने पांच माह से फरार चल रहे दो वनरक्षकों को बस से दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो