scriptमौसम का बदला मिजाज, बारिश से भीगा अनाज | Change in weather, rain gets wet | Patrika News
दौसा

मौसम का बदला मिजाज, बारिश से भीगा अनाज

मौसम की मार, किसान परेशान

दौसाApr 23, 2020 / 06:42 pm

Mahesh Jain

मौसम का बदला मिजाज, बारिश से भीगा अनाज

मौसम का बदला मिजाज, बारिश से भीगा अनाज

दौसा. जिलेभर में गुरुवार सुबह मौसम का मिजाज बदलने के साथ कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं पर हल्की बारिश हो गई। सुबह आकाश में बादलों की काली घटा छा गई व गर्जना भी हुई। इसके बाद काफी देर तक कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं पर हल्की बारिश हुई। बेमौसम बारिश से खेतों में चारा भीग गया और मण्डियों में अनाज भी भीग गया। अभी तक कई जगह पचवारा इलाके में सौंफ की फसल की कटाई हो रही है। ऐसे में बारिश से फसल भी भीगने से नुकसान पहुंचा है।

दौसा जिला मुख्यालय पर गुरुवार सुबह आई तेज बारिश के कारण कृषि उपज मंडी परिसर में खुले में रखी फसल भीगकर खराब हो गई। सुबह जल्दी मंडी को निकले किसानों की फसलें रास्ते मे आई बारिश से भी भीग गई।
बारिश ने खोली पोल
दौसा शहर में गुरुवार को आई बारिश ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। शहर के बरसाती नालों में जमा गन्दगी सड़कों पर बह निकली और जगह जगह जमा हो गई। हालांकि अभी लॉक डाउन की वजह से लोगों की बाजारों में आवाजाही नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों को इस गन्दगी की वजह से बदबू व मच्छरों की मार सहन करनी होगी।
मौसम का बदला मिजाज, बारिश से भीगा अनाज

Home / Dausa / मौसम का बदला मिजाज, बारिश से भीगा अनाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो