scriptकला उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा | Children showed talent in Kala Utsav | Patrika News
दौसा

कला उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Children showed talent in Kala Utsav: प्रतियोगिता में जिले के 25 विद्यालयों के करीब 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

दौसाOct 11, 2019 / 09:09 am

gaurav khandelwal

कला उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कला उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

दौसा. आनंद शर्मा राजकीय बालिका उ’च माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा के तहत जिला स्तरीय कला उत्सव आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीना, सीबीईओ राजाराम मीना, सहायक निदेशक राजीव शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर उद्घाटन किया।
Children showed talent in Kala Utsav

प्रधानाचार्य संगीता मानवी ने बताया कि गायन छात्रा वर्ग में प्रथम मुस्कान बानो गांधी चौक स्कूल, द्वितीय क्षमा गुर्जर अमरपुर व तृतीय आचुकी महावर आनंद शर्मास्कूल रही। छात्र वर्ग में प्रथम गोलू सैनी, द्वितीय महेन्द्र सैनी गुढ़ाकटला व तृतीय पवन सैनी नंदेरा रहा। संगीत वादन में प्रथम शीतू शर्मा बांदीकुईव द्वितीय सीता सैनी नंदेरा तथा छात्र वर्ग में प्रथम रामकेश सैनी नंदेरा, द्वितीय ऋषिकेश योगी सिकराय व तृतीय मांगीलाल बैरवा खेड़ली रहा।
नृत्य छात्रा वर्ग में प्रथम करिश्मा जंगम नांगल राजावतान, द्वितीय प्रिया बैरवा सोनड़ व तृतीय सना नावरिया आनंद शर्मा स्कूल रही। छात्र वर्ग में प्रथम गिरवर बैरवा सिकराय, द्वितीय गणेश शर्मामॉडल स्कूल दौसा व तृतीय अभिषेक योगी सोनड़ रहा।

चित्रकला छात्रा वर्ग में प्रथम मोनिका सैनी गांधी चौक, द्वितीय पूजा प्रजापत खेड़ली व तृतीय किरण मीना आनंद शर्मा स्कूल दौसा रही। छात्र वर्ग में प्रथम शिवराम प्रजापत खेड़ली, द्वितीय अशोक मीना लालसोट व तृतीय राकेश बैरवा बनियाना रहा। प्रतियोगिता में जिले के 25 विद्यालयों के करीब 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
वंशिका ने जीता स्वर्ण पदक


बांदीकुई. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की ओर से 3 से 5 अक्टूबर तक मेयो कॉलेज अजमेर में आयोजित हुई इंटर स्कूल स्पोटर््स प्रतियोगिता में वंशिका ने मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता है। दौसा जिला मुक्केबाजी संघ सचिव धीरेन्द्रसिंह जाट ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने पर जिलाध्यक्ष राजकुमार चतुर्वेदी, विनीत कुमार, रोहित कुमार, भारतसिंह व ललित कुमार ने वंशिका का सम्मान किया। (ग्रामीण)
सफाई सामग्री की वितरित


दुब्बी. कस्बे के रेटा गांव के छह विद्यालयों में बुधवार को युवा मण्डल टीम ने सफाई सामग्री वितरित की। स्व’छ भारत अभियान के तहत युवाओं ने रेटा, झुरावत की ढाणी, महर की ढाणी, खारवाल की ढाणी, बीढ की ढाणी व मौरण्ड्या ढाणी के विद्यालयों में कचरा पात्र व झाडू वितरित की।
Children showed talent in Kala Utsav

Home / Dausa / कला उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो