scriptमहंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर किया विरोध-प्रदर्शन | Congress protested at petrol pumps against inflation | Patrika News
दौसा

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर किया विरोध-प्रदर्शन

Congress protested at petrol pumps against inflation: केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाए तथा दामों में कमी करने की मांग की

दौसाJun 11, 2021 / 07:24 pm

gaurav khandelwal

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर किया विरोध-प्रदर्शन

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर किया विरोध-प्रदर्शन

दौसा. पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के बढ़े दामों के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक मुरारीलाल मीना के नेतृत्व में बिजली निगम के समीप स्थित पन्नू पेट्रोल पंप पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाए तथा दामों में कमी करने की मांग की।
Congress protested at petrol pumps against inflation


इस दौरान दौसा विधायक ने कहा कि देश में कोरोना महामारी से जूझ रही जनता पर मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम आसमान पर कर दोहरा वार किया है। महंगाई के कारण किसान, मजदूर सहित देश का हर तबका परेशान है। झूठे वादे कर सत्ता में आई मोदी सरकार का सच अब देश की जनता के सामने आ चुका है।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ी। एक तरफ केंद्र सरकार देश की मजबूती करने का दावा करती है और धरातल पर देखा जाए पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की दरें बढ़ा कर आम जन का जीना दूभर कर रखा है। प्रवक्ता घनश्याम शर्मा महंगाई की मार से आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश शर्मा, मीडिया प्रभारी उमाशंकर, मानगंज व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी, आलोक पन्नू, दीनदयाल बैरवा, जुगल किशोर मीणा, रणवीर गुर्जर, ज्ञानसिंह गुर्जर, साहिल खान, सह प्रवक्ता मुकेश राणा, नरेंद्र जैमन, मुकेश नरानिया आसिफ खान, प्रीतिपाल सिंह, बनवारीलाल सैनी, मनोहरलाल गुप्ता, विनोद भंडारी, रामचरण सरपंच, विकास गर्ग आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग

मंडावरञ्चपत्रिका. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतें, गिरती हुई अर्थव्यवस्था व बढ़ती हुई बेरोजगारी के विरोध में मंडावर तहसील में स्थित सेठी पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामनिवास गोयल के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर नवीन तिवाड़ी, विक्रम सिंह, रामेश्वर शर्मा, आशा मीणा, बीना जांगिड़, सूरज सेहरा, रामेश्वर मीणा, बबलू पटेल, जयनारायण, रमेश मीणा, घनश्याम, मीरा देवी, मल्लो देवी, अनीता सेन, सरोज सैनी, अंजली सेन, मानबाई मीणा आदि मौजूद थे।

इसी प्रकार अजीतसिंह महुवा के नेतृत्व में गढ़ रोड पर स्थित जैन पेट्रोल पम्प पर भी मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर शारदा शर्मा, हजारीलाल मीना, पंचायत समिति सदस्य अशोक भंडपुरा, रामरूप जाटव, अशोक रौनिजा, अशोक गुर्जर, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुमिता गुप्ता, महेश मीना, कमला बैरवा, रतन चंद शर्मा, नितेश पालोदा, मुंशी खावदा, रामराज महवा, करणसिंह गुर्जर, शादी खां, भोजराज मीना, राधेश्याम सैनी बाबूलाल मीना, शिम्बू जांगिड़, दिनेश बेहरा, गोपाल धोबी, अशरफ खान, महेश सैन, दिनेश फागना, राहुल गुर्जर, शिवप्रसाद बैरवा, पप्पू बैरवा मौजूद थे।
Congress protested at petrol pumps against inflation

Home / Dausa / महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर किया विरोध-प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो