scriptवर्षों की आस शीघ्र होगी पूरी, राणा सांगा स्मारक का निर्माण शुरू | Construction of Rana Saya Memorial | Patrika News
दौसा

वर्षों की आस शीघ्र होगी पूरी, राणा सांगा स्मारक का निर्माण शुरू

Rana sanga memorial…. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि व शिला पूजन किया

दौसाJul 12, 2019 / 11:19 am

Rajendra Jain

Construction of Rana Saya Memorial

बसवा में स्मारक का भूमि पूजन करते लोग।

बसवा. कस्बे में रेलवे लाइन के पास कई वर्षों से विकास की बाट जोह रहे राणा सांगा चबूतरे को स्मारक बनाने का कार्य एकलिंगजी ट्रस्ट द्वारा शुरू कराया। इस पर लोगों ने खुशी मनाई। दोपहर सवा बजे पं पुरुषोतम शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि व शिला पूजन किया।
Rana sanga memorial…. ट्रस्ट के प्रतिनिधि शक्तिसिंह ने बताया कि राणा सांगा के चबूतरे को भव्य स्मारक बनाने का कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। प्रथम चरण में स्मारक की खाली पड़ी जमीन के चारदीवारी की जाकर बोरिंग का निर्माण किया जाएगा।
Rana sanga memorial…. उसके बाद दो चरणों में स्मारक को भव्य बनाने का कार्य पूर्ण किया जाएगा। मौके पर लोगों की भीड लग गई। सरपंच मनभरी देवी, पूर्व सरंपच रामकरण सैनी, छोटेलाल ईंटोड़ा, प्रतापसिंह राजावत, फूलचन्द गुप्ता, श्यामसुन्दर व्यास, बाबूलाल सैनी, राधाकिशन मीणा, रामधन मीणा, रणवीर सिंह, जसवंत सिंह, पृथ्वीराज भाण्डेडा, उमाशंकर मिश्रा, पीडी. मीणा, भंवरसिंह, रतनसिंह थमावली, रामफूल भोपा, उमराव आदि मौजूद थे।

रामकथा में शिव-पार्वती विवाह संपन्न
लालसोट. शहर के श्रीरामकृष्ण गायत्री माता मंदिर में चल रही संगीतमय रामकथा में गुरुवार को शिव-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। शिवजी की शादी में श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया व भजनों की प्रस्तुति भी दी।
Ramkatha…. प्रवक्ता कृष्णबिहारी दास अयोध्या ने कहा कि शिव का अर्थ मंगलकारी, सुखकारी और कल्याणकारी है। उन्होंने शिव पार्वती विवाह का भी शानदार चित्रण प्रस्तुत किया। कथा में वृन्दावन, अयोध्या से भी कई श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। केशरलाल वैद्य, जगदम्बाप्रसाद अखण्ड, कैलाश जोशी, रामोतार कोलीवाड़ा, देवकीनंदन भिंवाल, सत्यनारायण दतवास, लाला आंकड़, मोहनलाल शर्मा, गिर्राज डोबला, राधेश्याम कालूवास, छीतर ठाकुरिया, ओमप्रकाश आकड़ आदि मौजूद थे।
कलश यात्रा से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
लालसोट. डिगो गांव में गुरुवार से दो दिवसीय ब्रह्माणी माता की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत हुई। प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत के मौके पर गांव में गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
kalashyatra… महोत्सव के तहत शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा को विराजित किया जाएगा। सरपंच पिंकी देवी, मोहनलाल, नानगराम, सोनीराम, भगवतीप्रसाद, रतनलाल एवं धनफूल आदि मौजूद थे।

Home / Dausa / वर्षों की आस शीघ्र होगी पूरी, राणा सांगा स्मारक का निर्माण शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो