scriptदौसा जिला कोरोना से मुक्त, एक भी नहीं आया पॉजिटिव | Dausa district free from corona, not a single one came positive | Patrika News
दौसा

दौसा जिला कोरोना से मुक्त, एक भी नहीं आया पॉजिटिव

dausa जिले के लिए राहत भरी खबर: अब एक भी केस नहीं है एक्टिव

दौसाJul 23, 2021 / 10:07 am

Rajendra Jain

दौसा जिला कोरोना से मुक्त, एक भी नहीं आया पॉजिटिव

दौसा जिला कोरोना से मुक्त, एक भी नहीं आया पॉजिटिव,दौसा जिला कोरोना से मुक्त, एक भी नहीं आया पॉजिटिव,दौसा जिला कोरोना से मुक्त, एक भी नहीं आया पॉजिटिव

दौसा. जिले में पिछले एक सप्ताह से एक भी जना कोरोना पॉजिटिव नहीं आने से चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन एवं आमजन में राहत है। वहीं जिले में एक जना एक्टिव केस था, वह भी गुरुवार को रिकवर हो गया है। अब दौसा जिला कोरोना मुक्त हो गया। अब जिले में एक भी के स कोरोना एक्टिव नहीं है। सीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग को जिले ुगुरुवार को 574 जनों के सैम्पलों की रिपोर्ट मिली है, जिनमें से एक भी जना पॉजिटिव नहीं आया है। हालांकि गुरुवार को 792 जनों ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए सैम्पल दिए हैं। लेकिन राहत यह है कि वर्तमान में जिले में एक भी जना कोरोना बीमारी से पीडि़त नहीं है। यदि पिछले वर्ष अप्रेल से लेकर अब तक की पूरी स्थिति पर नजर डाली जाए तो जिले में 1 लाख 64 हजार 622 जने कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल दे चुके हैं, जिनमें से 13 हजार 625 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि चिकित्सा विभाग आरटीपीसीआर में पॉजिटिव आए 64 जनों की मौत को ही कोरोना से मौत मान रहा है। फिर भी गठित कमेटी एचआरसीटी एवं जांच के अन्य तथ्यों को आधार मान कर कितने लोगों को कोरोना से मौत मानेगी।
मई में जिले में मच गया था हाहाकार
तीन महीनों में कोरोना का आतंक इतना छाया था कि हर किसी के मन में कोरोना का नाम लेते ही दिल दहल जाता था। खास कर मई महीना अधिक खतरनाक रहा था। इसी महीने में जिले में कोरोना से मरने व पॉजिटिव आने वालों की संख्या अधिक रही थी। अस्पताल में मरीजों को बैड व ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो गया था। यहां तक की बैड, ऑक्सीजन व आईसीयू में भर्ती होने के लिए लोगों को बड़ी – बड़ी सिफारिशें करानी पड़ गई थी। प्राइवेट अस्पताल व कई चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज करना बंद कर दिया था। एक-एक दिन में दौसा जैसे छोटे जिले में एक-एक दर्जन लोगों की मौत होने लग गई थी।
यह है 21 महीनों की अब तक की स्थिति
जिले में मार्च 2020 में 87 जनों ने कोरोना जांच के लिए सैम्पल दिए थे, जिनमें से एक भी पॉजिटिव नहीं आया था। इसके बाद अप्रेल 2020 में 1987 जनों ने सैम्पल दिए थे, जिनमें से 20 पॉजिटिव आए थे। मई 2020 में 3 हजार 632 जनों ने सैम्पल दिए, जिनमें से 30 जने पॉजिटिव आए और एक जने की मौत हो गई। इसी प्रकार जून 2020 में 4673 जनों ने सैम्पल दिए जिनमें से 91 पॉजिटिव आए और 2 की मौत हो गई। जुलाई 2020 में 5117 ने सैम्पल दिए, जिनमें से 181 पॉजिटिव आए और 2 की मौत हो गई। अगस्त 2020 में 11384 जनों ने सैम्पल दिए, जिनमें से 273 जने पॉजिटिव आए और 2 की मौत हो गइ्र। सितम्बर 2020 में 5999 ने सैम्पल दिए और 490 पॉजिटिव आए 2 की मौत होगई। इसी प्रकार अक्टूबर 2020 में 6431 ने सैम्पल दिए ,जिनमें से 553 पॉजिटिव आए और 3 जनों की मौत हो गई। नवम्बर 2020 में 4618 ने सैम्पल दिए जिनमें से 564 पॉजिटिव आ गए जिनमें से 6 जनों की मौत हो गई, वहीं दिसम्बर 2020 में 10 हजार 13 जनों ने सैम्पल दिए, जिनमें से 194 पॉजिटिव आए और 6 जनों की मौत हो गई।
इसी प्रकार वर्ष 2021 में जनवरी में 7545 ने सैम्पल दिए, जिनमें से 32 पॉजिटिव आए और किसी की मौत नहीं हुई। इसी प्रकार फरवरी में 6823 ने सैम्पल दिए जिनमें से 5 पॉजिटिव आए। इसी प्रकार मार्च में 9976 ने सैम्पल दिए 21 पॉजिटिव आए, जबकि एक जने की मौत हो गई। इसी प्रकार अप्रेल में 25 हजार 275 जनों ने सैम्पल दिए जिनमें से 4280 जने पॉजिटिव आ गए और 15 जनों की मौत हो गई। मई में 30 हजार 251 जनों ने सैम्पल दिए, जिनमें से 6592 जने पॉजिटिव आ गए और 16 जनों की मौत हो गई। इसी प्र्रकार जून में 17 जार 425 जनों ने सैम्पल दिए, जिनमें से 262 जने पॉजिटिव आए और 7 जनों की मौत हो गई। वहीं जुलाई 2021 में अब तक 13 हजार 386 जने सैम्पल दे चुके हैं, जिनमें से 46 जने पॉजिटिव आ गए और एक जने की मौत हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो